INDORE. दिनांक 10 जून को चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 07:23 बजे से 09:04 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 10 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक किसी महिला साथी से मुलाकात कर सकते हैं और उनका कहा मान सकते हैं। अपने किसी संबंधी और छोटे भाई के सम्मान से आपका कद बड़ने के योग हैं।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत करनी चाहिए तथा अपने बड़े शिक्षकों का आदर करना चाहिए उचित होगा। किसी धार्मिक क्षेत्र में दान दे सकते हैं तथा कोई स्थान बुक कर सकते हैं। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातक को माता-पिता की सेवा करना चाहिए तथा बुजुर्ग व्यक्तियों से तालमेल बिठा के रखना चाहिए उचित होगा। बड़े फैसले लेने के लिए आज रुके तथा सही समय का इंतजार कीजिए। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 8
कर्क – कर्क राशि के जातकों को रुके हुए सवाल के जवाब मिलने के योग हैं तथा शासकीय कामकाज में बढ़ोतरी होगी एवं सामाजिक कार्यवाही में आ रही बाधाओ का समाधान मिलेगा। ओम दुर्गायै नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 5
सिंह – सिंह राशि के जातक शिक्षा के क्षेत्र में अवलोकन करने का आवश्यक प्राप्त होगा एवं बड़ी नीतियों पर काम करने के लिए आप आगे आएंगे, जिससे आपको आर्थिक लाभ के साथ-साथ मान सम्मान भी बढ़ेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 7
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए तथा माता-पिता के भी खानपान का ध्यान रखना चाहिए उचित होगा। आज अधिक धन खर्च होने के योग बन रहे हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 6
तुला – तुला राशि के जातक का समय अनुकूल है तथा बड़े इन्वेस्टमेंट करने के लिए आगे लाभ मिलने के योग बन रहे है। शेयर मार्केट में आपको आज लाभ हो सकता है। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को नए व्यापार की शुरुआत करने का अवसर प्राप्त होगा तथा कोर्ट कचहरी के मामलों से निदान मिलेगा। आस पड़ोस में चल रहा है विवाद शांत होने के योग हैं। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 9
धनु – धनु राशि के जातक अपने आत्म बल के द्वारा बड़े कीर्तिमान स्थापित करेंगे एवं अपने संबंधियों का ध्यान रखेंगे, इसके कारण आपको भौतिक वस्तुओं का आदान-प्रदान होगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
मकर – मकर राशि के जातकों को आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्य करना चाहिए तथा अपने से बड़े लोगों का सम्मान करना चाहिए उचित होगा। आज नौकरी पैसे संबंधी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातक निजी व्यापार को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते है तथा आस पड़ोस में किसी प्रकार के विवाद का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण आपका मानसिक संतुलन बिगड़ेगा सावधान रहें। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 2
मीन- मीन राशि के जातकों को वर्तमान समय अच्छा होने से व्यापार व्यवस्था अच्छा चलेगा तथा पुराने धन की आवक होगी एवं पुराने मित्रों से भी भेंट होगी जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 3