BHOPAL. भोपाल के शारदा विहार परिसर में मध्यक्षेत्र के 20 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यकर्ता विकास वर्ग-1 का आयोजन किया गया है। इस 20 दिवसीय वर्ग में स्वयं सेवक सुबह से लेकर रात्रि तक अनुशासित दिनचर्या का पालन करते हुए संघ कार्य का प्रशिक्षण करेंगे। आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, महाकौशल, मालवा और मध्यभारत प्रांत के 382 स्वयंसेवक हुए है।

कार्यक्रम के वर्ग उद्घाटन में क्षेत्र प्रचारक स्वप्निल कुलकर्णी ने कहा कि व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है। समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ऐसे निष्ठावान लोग खड़े होने चाहिए। जिनको देखकर अन्य लोग सीख लें। इसलिए हम कह सकते हैं कि संघ का सबसे बड़ा कार्य समाज में उदाहरण खड़े करना है।

उन्होंने कहा कि देश भक्ति, त्याग और समर्पण की भावना के साथ हम राष्ट्रीय कार्य में जुड़ते हैं। इस कार्य को करने की कुशलता प्राप्त करने के लिए संघ की ओर से वर्गों का आयोजन करने की परंपरा है। सही अर्थों में कुशलता का नाम ही प्राप्त करने के लिए संघ की ओर से वर्गों का आयोजन करने की परंपरा है।

सही अर्थों में कुशलता का नाम ही वर्ग में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण औपचारिक एवं अनौपचारिक ढंग से होता है। हम यहां के पाठ्यक्रम के साथ ही एक-दूसरे से भी सीखते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करते समय हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि यह प्रशिक्षण स्वयं के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ अपने कार्यक्षेत्र में संघ कार्य विस्तार के लिए उपयोगी है।

हम यहां जो कुशलता प्राप्त करेंगे उसका उपयोग संघ कार्य के विस्तार में करना है। इस अवसर पर सोमकांत उमालकर, अशोक पोरवाल, बलवंत राव सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।

प्रदर्शनी का उद्घाटन
संघ कार्य में अपना जीवन समर्पित करने वाले कार्यकर्ताओं के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी तेजोमय प्रतिबिम्ब तुम्हारे… का आयोजन भी किया गया है। क्षेत्र प्रचारक स्वप्निल कुलकर्णी व सर्वाधिकारी सोमकांत उमालकर सहित अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यहां भारतीय ज्ञान के स्त्रोत सद्ग्रंथों को भी प्रदर्शित किया गया है इसमें चारों वेद, पुराण, स्मृतियां, संहिताओं सहित रामायण एवं महाभारत शामिल है।





































