BILASPUR. संसदीय सीट बिलासपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मतदान शुरू हो चुके हैं। मंगलवार को सुबह से ही बिलासपुर संसदीय क्षेत्रों में उत्साह से मतदाता मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं इन सब में आंकड़ों के बात करें तो सबसे आगे बीजेपी प्रत्याशी के क्षेत्र के लोग है। निवार्चन आयोग से मिले आंकड़े में लोरमी की जनता सबसे ज्यादा जागरूक नजर आ रही है। अभी तक मिले अपडेट के मुताबिक लोरमी में 13.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं मस्तूरी सबसे पीछे चल रहा है। कोटा 4.51प्रतिशत ही मतदान हुआ है।
बता दें, लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 2251 मतदान केन्द्र है। इनमें संगवारी मतदान केन्द्र, आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा व मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इन सब जगहों में मतदान की प्रक्रिया चल रही है।
सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों में सबसे आगे लोरमी की जतना है। 13.74 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
वहीं इसके बाद मुंगेली 13.13 प्रतिशत, बेलतरा 11.95 प्रतिशत, बिलासपुर 11.55 प्रतिशत, बिल्हा 10.93 प्रतिशत, तखतपुर 10.90 प्रतिशत, मस्तूरी 6.65 प्रतिशत व कोटा सबसे पीछे 4.51 प्रतिशत तक ही मतदान हुआ है।
मतदाताओं में देखा जा रहा उत्साह
मतदान के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आंकड़ें चाहे जो हो लेकिन मतदाता सुबह 7 बजे से ही मतदान के लिए केन्द्रों में पहुंचना शुरू कर दिए थे। बिलासपुर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में लंबी कतार लगाए हुए भी मतदाता मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए है।
बीजेपी के प्रत्याशी का क्षेत्र आगे
लोकसभा चुनाव में अभी तक मतदान के जो आंकड़ें प्राप्त हुए है। उसमें सबसे आंगे लोरमी व मुंगेली क्षेत्र है। बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू उसी क्षेत्र से आते हैं और माना जाता है कि यह क्षेत्र बीजेपी का गढ़ रहा है।
ऐसे में यहां की मतदाताओं में उत्साह आंकड़ें बता रहे हैं। वहीं कोटा कांग्रेस का गढ़ माना जाता है लेकिन वहां मतदान का आंकड़ा अभी तक कम है।