SURAJPUR. सूरजपुर से सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेसी नेता एक महिला के साथ गाली गलौज और मारपीट करते हुए दिख रहा है। इसके बाद पीड़ित महिला ने एसपी सूरजपुर से लिखित शिकायत की है।
दरअसल, यह पूरा मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र के धनेशपुर गांव का है। जहां पीड़ित महिला कमलावती का आरोप है कि उसके पिताजी के द्वारा उसकी पुश्तैनी जमीन को ग्राम पंचायत के लिए दिया गया था।
वहीं पंचायत भवन के बगल की जमीन पर महिला के द्वारा अपने पुस्तैनी जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसको लेकर कांग्रेस के जिला महामंत्री राजीव सिंह उनके पास पहुंच गया और उनके निर्माण कार्य को तोड़ने की धमकी देने लगा।
वहीं पीड़ित महिला के द्वारा विरोध किए जाने पर उसके साथ गाड़ी गलौज और मारपीट किया। जिसका स्थानीय लोगों के द्वारा वीडियो बना लिया गया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मारपीट और गाली गलौज से नाराज पीड़ित महिला ने इसकी लिखित शिकायत सूरजपुर एसपी कार्यालय में की है।
वहीं इस पूरे मामले में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। राजवाड़े ने कहा है कि कांग्रेसी नेता महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं। वहीं उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी कांग्रेसी नेता पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।