BIJAPUR. बीजापुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में आज फिर से 2 नक्सली ढेर हुए है। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और अन्य समान भी बरामद हुए हैं। फिलहाल क्षेत्र में सर्चिंग अब भी जारी है। SP जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
C
इसके पहले आज पुलिस की बदली रणनीति के तहत जिले में बदलाव की स्थिति बन रही है। जिले में 2024 में अब तक 109 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिसमें आज जिले के पुलिस अधिकारी के समक्ष 33 नक्सलियों ने आत्मसर्पण किया हैं। सीआरपीएफ के डी आई जी एवं पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र यादव के सामने बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र के जनताना सरकार के 33 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण किया है।
इस दौरान समर्पित नक्सलियों ने हार्डकोर नक्सलियों पर दबाव डालने एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आत्मसमर्पित नक्सली सड़क काट कर मार्ग अवरुद्ध एवं बम विस्फोट करने का काम किया करते थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि नक्सली कई समय से मुख्यधारा में आना चाह रहे थे अब पुलिस ने भी एक रणनीति तैयार की है, नये कैप खुले हैं, नक्सली विरोधी अभियान पुलिस ने तेज किया हैं जिसका परिणाम अब तक संतोष जनक लग रहा हैं।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर जीतेन्द्र यादव ने कहा कि गंगालूर को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। जहां से अब नक्सलियों के जनताना सरकार अध्यक्ष समेत कई बड़े लीडर मुख्यधारा में आ रहे हैं या गिरफ्तार भी हो रहे हैं, जिसे अच्छे संकेत के रूप में देखा जा रहा है। जिससे विकास में बल मिलेगा और विकास गांव गांव तक पहुंचा पाएंगे।