RAIPUR. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित हत्याकांड, 2003 में प्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वाले जग्गी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। NCP नेता राम अवतार जग्गी के हत्याकांड में 3 आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त राजू भदोरिया, धर्मेंद्र उर्फ लल्लन और रवि सिंह ने रायपुर न्यायालय के समक्ष सरेंडर किया है।
बताया जा रहा है कि तीनों अभियुक्त भिंड से अपने अधिवक्ता और परिजनों के साथ सरेंडर करने पहुंचे थे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल 2003 के दौरान हीरा कारोबारी राम अवतार जग्गी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी समेत 25 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले को लेकर उन दिनों अमित जोगी को बरी कर दिया गया था।
इनके पहले हत्याकांड के आरोपी याह्या ढेबर ने रायपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इनके पहले भी दो आरोपी सरेंडर कर कर चुके हैं। इस मामले में 5 आरोपियों ने कोर्ट से तीन सप्ताह का समय मांगा था जो कि पूरा हो गया है।
आपको बता दें कि प्रदेश का सबसे ज्यादा दिनों तक चर्चा में रहा रामावतार जग्गी हत्याकांड में केस कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस आरोपियों को सरेंडर करने का आदेश दिया था। जिसके बाद इस केस से संबंधित पांच आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट से सरेंडर करने की मोहलत मांगी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने याह्या ढेबर समेत पांच लोगों को सरेंडर के लिए तीन सप्ताह की मोहलत दी थी। इस बीच 15 अप्रैल को शूटर चिमन सिंह और विनोद राठौड़ ने कोर्ट में सरेंडर किया था।
जग्गी हत्याकांड के आरोपी फिरोज सिद्दीकी को जमानत
जग्गी हत्याकांड मामले में एक अपडेट और आया है हाई कोर्ट से दोषी ठहराए गए फिरोज सिद्दीकी को जमानत मिल गई है।सुप्रीम कोर्ट ने फिरोज सिद्दीकी को जमानत दे दी है। जग्गी हत्याकांड में उनकी भूमिका को सही तरीके से अभियोजन पक्ष द्वारा परिभाषित नहीं करने के ग्राउंड पर सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है। फिरोज सिद्दीकी को 25- 25 रुपए के दो बॉन्ड तथा जमानतदार प्रस्तुत करना होगा।