BILASPUR. शहर में पुलिस व्यवस्था को सुधारने व शांति व्यवस्था के लिए नियमित चेकिंग का कार्य कर रही है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस की रूटिन चेकिंग के दौरान रिवर व्यू के पास शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक में तीन सवारी जा रहे युवकों को आरक्षक ने रोका तो शराबी युवकों ने आरक्षक को ही धमकाना शुरू कर दिया। शराब के नशे में आरक्षक से बदसलूकी भी की। साथ ही मारपीट करने का प्रयास किया। इस पर पुलिस की टीम ने उन्हें पकड़कर थाने पहुंच गई।
बता दें, मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पर पुलिस की टीम शहर के रिव व्यू में रूटिन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन सवारी वाहन चालकों को रोककर पूछताछ की जा रही थी। तभी आरक्षक नरेश निराला ने तीन सवारी वाहन को रोकने का प्रयास किया जो काफी मुश्किल से रूके।
इतना ही नहीं उन्होंने आरक्षक से अभद्र व्यवहार भी किया। आरक्षक ने उनसे गाड़ी के कागजात थाना प्रभारी से चेक करने बोला गया तो उनके द्वारा आरक्षक को गाली दिया गया।
इस पर आरक्षक ने वीडियो बनाने का प्रयास किया तो आरक्षक को गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम कौन हो क्यों तुमको गाड़ी के कागज दिखाए और मारपीट करने का प्रयास करने लगे।
युवको को उग्र होता देख आरक्षक ने थाना प्रभारी से विषय में बताया तब थाना प्रभारी ने समझाने की कोशिश की लेकिन युवक उसके बाद भी नहीं माने और अभद्र व्यवहार करने लगे। आरक्षक ने युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए उनके विरूद्ध 294, 186, 353, 332, 34 के तहत अपराध दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की।
10 साल की हो सकती है सजा
बता दें, ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी से बदसलूकी व अभद्र व्यवहार करने पर धारा 332 का अपराध साबित हो जाता है तो 10 वर्ष की सजा का प्रावधान है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने लोगों से अपील की है और दिशा-निर्देश दिए है कि कोई भी ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिस कर्मी से अभद्र व्यवहार व मारपीट की कोशिश न करें। इस तरह की गुंडागर्दी बर्दास्त नहीं की जाएगी।