BILASPUR. भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था। अब भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल की शुरुआत होनी है। रेलवे की ओर से मुंबई से बालेश्वर के मध्य 18 मई से समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। 01055 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-बालेश्वर 18 मई को रवाना होगी। इसी तरह 01056 बालेश्वर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल समर स्पेशल 20 मई को बालेश्वर से छूटेगी।
बता दें, समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होने से रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। 22 कोच के साथ चलने वाली इस ट्रेन के परिचालन से मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग की नियमित ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची कम होगी।
रेलवे इसका परिचालन समय भी घोषित किया है। इसके तहत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्टेशन से ट्रेन 11.05 बजे रवाना होकर 11.17 बजे दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, मनमाड़ रेलवे स्टेशन में ठहरते हुए 18.00बजे भुसावल, 18.53 बजे मलकापुर, 20.00 बजे अकोला, बडनेरा और 1.35 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
गोंदिया पहुंचने का समय 3.24 बजे, 5.30 बजे दुर्ग, 6.10 बजे रायपुर, 7.02 बजे भाटापारा और 7.55 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। बालेश्वर पहुंचने का समय 19.15 बजे निर्धारित किया गया है।
इसी तरह वापसी में बालेश्वर से 9.30 बजे छूटकर खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, सक्ती, चांपा स्टेशन में ठहरक 19.30 बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। मुंबई पहुंचने का समय 22.50 बजे निर्धारित किया गया है।
आसान हो जाएगा सफर
समर स्पेशल चलने यात्रियों को सफर में सुविधा मिलेगी। रिजर्वेशन का अभाव अब नहीं होगा। गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए जाने वाले आराम से सफर का आनंद ले सकेंगे।