RAJNANDGAON. 24 गांव का पानी दूषित करने वाली राइस मिल जल्द बंद होगी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने कलेक्टर को निर्देशित करते हुए तत्काल कार्रवाई करने कहा है।
बता दें कि धीरी जलाशय में एक राइस मिल का प्रदूषित पानी सीधे समाहित हो रहा है। इसे लेकर आसपास क्षेत्र के 24 गांव के ग्रामीण परेशान हो गए हैं। अब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्र के विधायक डा. रमन सिंह से कर दी है। ऐसे में डा. रमन सिंह ने कलेक्टर व पीएचई के अधिकारियों को तत्काल राइस मिल से निकलकर धीरी जलाशय में मिलने वाले प्रदूषित जल को रोकने का निर्देश देते हुए राइस मिल को बंद करने को कहा है।
ग्रामीणों ने शिकायत में बताया है कि धीरी जलाशय से 24 गांवों को जल प्रदाय होता है। इसमें एक राइस मिल का प्रदूषित पानी धीरी जलाशय के इंटकवेल में जा कर पानी को प्रदूषित कर रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इसकी जानकारी डा. रमन सिंह को होने पर उन्होंने कलेक्टर संजय अग्रवाल व पीएचई के कार्यपालन अभियंता को तुरंत राइस मिल से निकलने वाले प्रदूषित पानी को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
भागे-भागे जलाशय पहुंचे अफसर
निर्देश मिलने के बाद अनुविभागीय व पीएचई के अधिकारी भागे-भागे धीरी जलाशय पहुंचे। यहां उन्होंने बारीकी से निरीक्षण कर कुछ स्थानीय ग्रामीणों से भी चर्चा की। उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बताया कि इसी जलाशय से 24 गांवों को पेयजल की आपूर्ति होती है।
पानी इतना दूषित की करानी पड़ी मुनादी
शिकायत के अनुसार मिल से निकलने वाला पानी इतना दूषित है कि ग्रामीण आए दिन बीमार हो रहे हैं। कोटवार के माध्यम से गांव में मुनादी भी करानी पड़ी कि जलाशय से आने वाला पानी का सेवन कोई भी न करें। इसके बाद इसकी शिकायत ग्रामीणों ने डा. रमन सिंह से की।