BILASPUR. प्रदेश भीषण गर्मी के चपेट में है। कूलर-एसी का प्रयोग गर्मी से बचने का प्रयास करते हैं। लेकिन दूसरी ओर शहर की विद्युत व्यवस्था का बुरा हाल है। बार-बार लाइट कटने से लोग हलाकान है। पूरे शहर में कभी भी अचानक बिजली कटौती हो रही है। इसकी शिकायत कई बार जनप्रतिनिधियों ने भी की है। वहीं अब कलेक्टर अवनीश शरण ने इस मामले में विद्युत विभाग के अफसरों को व्यवस्था को सुधारने के लिए फटकार लगाई है।
बता दे, कलेक्टर अवनीश शरण ने लगातार हो रहे अघोषित बिजली कटौती को देखते हुए विद्युत विभाग के अफसरों से बात की है। अफसरों से बिजली बार-बार जाने के संबंध में चर्चा की। साथ ही विद्युत विभाग के कामकाज की समीक्षा भी की।
उन्होंने अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने के लिए हिदायत भी अफसरों को दी है। इस दौरान शहर के कनिष्ठ विद्युत अभियंताओं ने उपस्थित होकर समस्या के विषय में बात की है।
बताया क्यों हो रही बार-बार कटौती
समीक्षा बैठक के दौरान विद्युत विभाग के अफसरों ने बार-बार कटौती का कारण बताया। उन्होंने कहा कि शहर में ओव्हर लोडिंग, केबल जलने, ट्रांसफार्मर फेल एवं वर्ष के पूर्व रख-रखाव के कारणों से विद्युत आपूर्ति बंद होने जैसे कारण बताए।
शिकायत अवश्य सुने उपभोक्ता की
कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अफसरों को उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने के अलावा फ्यूज कॉल सेंटर में आने वाले कॉल अटेंड करने के भी निर्देश दिए है। इसके अलावा अफसरों को अपने मोबाइल फोन भी चालू रखने कहा है