RAIPUR. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह देखा जा रहा है। निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़े के मुताबिक सुबह 9 बजे तक प्रदेश में अभी तक सबसे आगे रायगढ़ क्षेत्र का है। मतदाता जागरूक नजर आ रहे है। रायगढ़ में 18.05 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं प्रदेश रायपुर सबसे पीछे है। रायपुर में 9.78 प्रतिशत ही मतदान हुआ है।
बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के 7 संसदीय सीटों में तीसरे चरण में यानी के मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
सुबह 7 बजे से ही मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व को उत्साह से मनाने में लग गए है। अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं। प्रदेश के 7 सीटों में सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक रायगढ़ 18.05 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है।
वहीं इसके बाद कोरबा में 15.54 प्रतिशत, दुर्ग में 13.96 प्रतिशत, सरगुजा में 13.80 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा में 12.85 प्रतिशत, बिलासपुर में 10.38 प्रतिशत व रायपुर सबसे पीछे 9.78 प्रतिशत मतदान हुआ है।
ग्रामीण क्षेत्रों में है उत्साह
ग्रामीण क्षेत्रों की जनता में चुनाव में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जबकि उनकी तुलना में शहरी क्षेत्रों में मतदान करने वाले पीछे है।
हालांकि अभी तो ये प्रारंभिक आंकड़े है शाम 6 बजे तक मतदान का स्पष्ट प्रतिशत पता चल जाएगा।
सेल्फी से बता रहे जागरूक मतदाता होने की बात
एक तरफ जहां मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया के समय में मतदाता खुद ही सेल्फी के माध्यम से एक जागरूक मतदाता के तौर पर दिखा रहा है।
मतदान के बाद फोटो तो ले ही रहे हैं। इसके अलावा सेल्फी से भी मतदान करने की बात लोगों को बता रहे हैं। आज व्हाट्सएप स्टेटस मतदान के सेल्फी के ही नजर आएंगे। कुछ ने तो अपडेट भी कर दिया और कुछ मतदान के बाद अपडेट करेंगे।