RAIPUR. बीते दिनों राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला और कांग्रेस की ही नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर रही राधिका खेड़ा के बीच विवाद हुआ था।
इस मामले में राधिका खेड़ा ने सुशील आनंद शुक्ला पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिस पर सुशील आनंद शुक्ला ने नोटिस भेजा था। वही सुशील आनंद शुक्ला के नोटिस के जवाब में अब राधिका खेड़ा ने भी नोटिस का जवाब भेजा है।
राधिका खेड़ा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील के माध्यम से भेजे गए अपने जवाब में कहा है कि मैं सुशील आनंद शुक्ला पर कोई गलत आरोप नहीं लगाए, तथ्यों के आधार पर मैंने आरोप लगाया है। साथ ही राधिका खेड़ा ने यह भी कहा है कि सुशील आनंद शुक्ला मुझसे तीन दिन के अंदर माफी मांगे, वरना उन पर मानहानि का नोटिस भेजूंगी।
आपको बता दें कि बीते दिनों राजीव भवन में हुए विवाद के बाद राधिका खेड़ा का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था । इसके बाद राधिका खेड़ा ने कांग्रेस के नेताओं से भी मदद मांगी थी। मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी लेकिन कांग्रेस नेताओं ने उनकी नहीं सुनी। उन्होंने सुशील आनंद शुक्ला पर अभद्र व्यवहार करने गाली गलौज करने के आरोप लगाए थे।
इसके बाद कांग्रेस ने जांच समिति बनाकर मामले की जांच की थी और रिपोर्ट हाई कमान को भेजी गई थी । उसके बावजूद भी सुशील आनंद शुक्ला पर कोई एक्शन नहीं हुआ ।
जिससे नाराज होने के बाद राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था । और उसके दो दिन बाद ही उन्होंने दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद भी राधिका खेड़ा ने कांग्रेस के नेताओं पर तमाम आरोप लगाए थे। उन्होंने सुशील आनंद शुक्ला पर रात के 1:00 बजे रूम का दरवाजा खटखटाने और शराब पीने का ऑफर देने तक के गंभीर आरोप लगाए थे । जिस पर सुशील आनंद शुक्ला ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा था। जाहिर है कि यह विवाद अभी हमने का नाम नहीं ले रहा है।