BHILAI. रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से प्रत्येक वर्ष छात्रों को बेहतर जॉब का अवसर देने के लिए प्लेसमेंटनामा का आयोजन किया जाता है। इसकी शुरुआत 20 मई यानी सोमवार से हो रही है। 24 मई तक यह कैंप होगा। इसमें न सिर्फ रूंगटा कॉलेज के छात्र बल्कि प्रदेश के किसी भी कॉलेज से युवा हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाकर जॉब हासिल कर सकते है। इस प्लेसमेंटनामा में देश की कई बड़ी कंपनियां जॉब के लिए छात्रों का चयन करेंगी। इस साल भी सैकड़ों युवाओं को न सिर्फ रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे बल्कि अपने बेहतर भविष्य के शुरुआत का मौका मिलेगा।
बता दें, भिलाई स्थित रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में साल 2024 का प्लेसमेंटनामा सोमवार से शुरू हो गया है। इसमें सिर्फ प्रदेश के ही नहीं बल्कि पूरे भारत से छात्र पंजीयन कराकर आवेदन कर सकते है। इसके लिए पंजीयन निःशुल्क है।
इस प्लेसमेंट कैंप में छात्रों को देश की जानी मानी व नामी कंपनियों में काम करने का अवसर मिलेगा। इस प्लेसमेंटनामा का हर साल छात्रों को इंतजार रहता है इसमें अभी तक सैकड़ों युवाओं को मौका भी मिल चुका है और आज बड़ी कंपनियों में काम कर रहे है।
इन कंपनियों में मिलेगा जॉब का मौका
रूंगटा आर-1 कॉलेज में बड़ी कंपनियां छात्रों का चयन कर अपने साथ काम करने का अवसर देंगी। इसमें स्टैंडर्ड चार्टटेड, रिलायंस, श्रीराम, आरएनएफ, शिवालिक, कनशोल, क्यूसीआई, तलब्रोस, टच स्टोन ग्रुप, जेडी, टीएमसी, टेकनुक, एकेडमर, हीरा ग्रुप, एशियन पेंट्स, बेवन टेलीकॉम, एन कोड नाइसली, वीकेट, टाउरस बीपीओ, स्टार्टव्यू, जेस्टैंम्प, एसजीएस, स्टार, कल्पतरू, टेक महिन्द्रा, बी टेकअब, वचन सीड्स, हाइकेडू, बिलियन, एचयूएसके पावर सिस्टम, जेनपेक्ट, फ्यूजन, चोला एमएस सहित कई बड़ी कंपनियां जॉब के अवसर देंगी।
लाखों का मिलेगा पैकेज
इस प्लेसमेंटनामा में हिस्सा लेने वाले युवाओं को सलेक्शन के बाद लाखों के पैकेज भी देगी। इसके लिए युवाओं को प्लेसमेंटनामा में चयन प्रक्रिया कंपनियों के द्वारा तय कर उसके मुताबिक चयन किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन निःशुल्क
रूंगटा आर-1 कॉलेज में आयोजित होने वाले इस प्लेसमेंट नामा में रजिस्ट्रेश निःशुल्क है। कॉलेज में पहुंचकर चयन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। प्रक्रिया के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन किया जाएगा।