RAIPUR. रायपुर से लगे उरकुरा रेलवे स्टेशन के समीप चलती ट्रेन में लोहे का खंभा गिर गया, जिससे एसी बोगी की कांच टूट गई और इसमें सवार कई यात्री भी घायल हो गए हैं। हादसे में एक युवक का हाथ कट गया है और नाबालिग की आंख पर चोट आई है।
शालीमार एक्सप्रेस में इस घटना की जांच के लिए रेलवे अधिकारियों के साथ जीआरपी और आरपीएफ का अमला पहुंच गया है। हालांकि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं है। बताया जा रहा है कि कांच और लोहे के टुकड़े की वजह से चोटें आई है।
हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती में किया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। खबर मिलते ही DRM और रेलवे के सीनियर ऑफिसर मौके में पहुंचे। फिलहाल ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कोलकाता से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) जा रही शालीमार एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18030) के ट्रेन एस 6 सहित पास के दो-तीन एसी कोच पर रायपुर और उरकुरा के बीच बिजली का खंभा गिर गया।
इससे कोच को नुकसान पहुंचने के साथ-साथ 3-4 यात्रियों को भी चोट आई है। ट्रेन के रायपुर स्टेशन में पहुंचने पर चोटिल ट्रेन में सवार एक मासूम सहित तीन यात्रियों को अस्पताल भेजा गया। वहीं जांच के लिए रेलवे अधिकारियों के साथ जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंच गई है।
इस घटना की जानकारी देते हुए रेल अधिकारी सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार ने बताया कि 3 से 4 यात्रियों की चोट लगी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं कुछ यात्रियों को हल्की चोट लगी है, उन्हें आराम के लिए एसी कोच में भेजा गया है।