BILASPUR. भीषण गर्मी में बार-बार लाइट बंद होने से शहर के नागरिक परेशान है। खास तौर पर कुदुदंड क्षेत्र में बिजली कटने की समस्या अधिक है। इसी वजह से लोग काफी परेशान है। 10 से 14 घंटे तक बिजली कटती है। समस्या से निजात पाने के लिए मोहल्ले के लोग नेहरू नगर बिजली ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
बता दें, बिजली कटौती की समस्या को लेकर कुदुदंड के लोग मोहल्ले की पार्षद श्रद्धा जैन के साथ नेहरू नगर स्थित बिजली ऑफिस पहुंचे। वहां पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मुख्तार सैयद से मुलाकात कर बिजली बार-बार कटने से हो रही समस्या के विषय में बताया।
साथ ही उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए समस्या से निजात दिलाने कहा। ज्ञापन में मोहल्ले में हर रोज 10 से 15 घंटे तक बिजली कटौती होने की बात कहीं। इससे भीषण गर्मी के दौरान लोगों को काफी समस्या होती है।
वहीं इस लगातार बिजली कटौती से कई काम भी नहीं हो पाती है। ज्ञापन लेते हुए बिजली कटौती की समस्या को दूर करने का आश्वासन विभाग के अधिकारी ने दिया।
इस अवसर पर अमर सिंह, अनिकेत श्रीवास, कमल जैन, श्रद्धा जैन, अमल जैन, संतोष राणा, अभिषेक श्रीवास, रिंकू ठाकुर, राजेन्द्र सिंह, प्रणय बुनकर, आशीष दुबे, पुष्पा यादव, उज्जवल यादव, संजय रजक, काजू गुप्ता, शिव शंकर देवांगन सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग मौजूद रहे हैं।