JAGDALPUR. राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए ने जगदलपुर की विशेष अदालत में हत्या के एक मामले में 3 माओवादियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इन पर तीन नागरिकों की हत्या का आरोप है। जिन्होंने जन अदालत लगाकर ग्रामीणों की हत्या की थी। एनआईए ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी साझा की है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने हत्या के एक मामले में 3 माओवादियों के खिलाफ जगदलपुर के विशेष अदालत में चार्ज शीट दाखिल की है। इन माओवादियों के पर आरोप है कि इन्होंने तीन नागरिकों की बेरहमी से हत्या की थी।
मामला कांकेर जिले के मोरखनदी गांव का है। यहां माओवादियों ने ग्रामीणों का पहले अपहरण किया था बाद में जन अदालत लगाकर मोडेमार्का के जंगलों में ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में माओवादियों की पहचान सन्नू राम अटलामी उर्फ सुनील, सुरेश अटलामी उर्फ कचलामी और शंकर नूरेटी उर्फ शंकर के रूप में की गई है। एनआईए ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ ही यूए(पी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
जिन तीन माओवादियों के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की है ये तीनों माओवादी क्रांतिकारी किशन समिति, महिला मुक्ति मंच, रेवोलूशनरी पीपल्स सहित अन्य माओवादी संगठनों से जुड़े हैं। एनआईए ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी साझा की है।
गौरतलब है कि माओवादी के सदस्यों ने 2 नवबंर 2023 गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में तीन ग्रामीणों की कथित तौर पर पुलिस मुखबिर बताकर हत्या कर दी थी। यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरे से कुछ घंटे पहले की है। मृतकों की पहचान कुल्ले कटलामी, 35, मनोज कोवाची, 22, और डुग्गे कोवाची, 27 के रूप में हुई थी। तीनों पखांजूर तहसील के मोरखंडी के निवासी थे।