TEC NEWS. व्हाट्सएप में फिर से नया फीचर आ रहा है। इस बार ये फीचर प्रोफाइल फीचर से जुड़ा होगा। व्हाट्सएप और मेटा एआई चैटबॉट का साथ बहुत और भी नई सुविधा लेकर आएगा। इस बार यूजर्स को एआई के माध्यम से प्रोफाइल फोटो को बनाने और बेहतर करने का ऑप्शन दिया जाएगा। इस फीचर में कई एडिशनल सुविधा होगी। इसमें एआई फोटो जनरेटेड प्रोफाइल फोटो के लिए व्हाट्सएप एंड्रॉयड पर चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के साथ टेस्टिंग की जा रही है।
बता दें, इस नए फीचर में एआई ही फोटो बनाएगा। इसमें व्हाट्सएप की सेटिंग्स में क्रिएट एआई प्रोफाइल पिक्चर नाम का एक नया सेक्शन है। इसमें मूल रूप से अपने डिस्क्रिप्शन के आधार पर किसी भी तरह की फोटो बनाने के लिए एआई टूल का पास सकते है।
इसमें प्रोफाइल फोटो के साथ यूजर्स यूनीक और पर्सनलाइज फोटो बना सकते हैं जो उनके पर्सनालिटी, इंट्रेस्ट या मूड को अधिक सटीक रूप से दर्शाते हैं।
स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता कोई
व्हाट्सएप ने प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए लोगों के लिए फोटो को कॉपी करना और कंटेंट का गलत इस्तेमाल करना बेहद कठिन बना दिया है। मैसेजिंग एप ने आईओएस और एंड्रॉयड दोनों वर्जन के मैसेजिंग एप प्रोफाइल फोटो, जेनरल फोटो या यहां तक कि वीडियो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं।
व्हाट्सएप में मेटा के लिए अलग से आइकन दिखाई देने लगा है। यूजर्स चैट बॉट का इस्तेमाल नई रेसिपी बनाने डायट प्लान बनाने और अलग-अलग प्रश्न पूछने के लिए कर सकते हैं।
बदल जाएगा स्टेटस का तरीका
अब स्टेटस में भी एक नया बदलाव देख सकेंगे। पहले जहां स्टेट में सिर्फ 30 सेकेंड का ही एक वीडियो एक बार में अपलोड होता था अब वहां पर 30 के बजाए पूरे 60 सेंकेड यानी कि एक मिनट का वीडियो लगाया जा सकेगा। जो लोगों के स्टेटस लगाने के तरीक को बदल देगा।