TEC NEWS. व्हाट्सएप लगातार नए अपडेट लेकर आ रहा है। नए अपडेट के चलते यूजर्स को काफी लाभ मिल रहा है। नए फीचर्स के कारण यूजर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ज्यादा से ज्यादा लोग व्हाट्सएप यूज कर रहे हैं। सिर्फ पर्सनल ही नहीं बल्कि बिजनेस के लिए व्हाट्सएप पर ही अकाउंट बनाए जा रहे हैं। इस बार व्हाट्स एप का नया फीचर मैसेज से जुड़ा हुआ है। इसमें अनरीड मैसेज की संख्या को क्लियर करने के लिए फीचर होगा।
बता दें, नए अपडेट तो अक्सर आते हैं लेकिन व्हाट्सएप के फीचर्स लगातार अपडेट हो रहे हैं। कंपनी के द्वारा कभी नोटिफिकेशन से सबंधित तो कभी ग्रुप वीडियो व फोटो शेयरिंग के फीचर लाए गए है। वहीं इस बार का फीचर मैसेज से संबंधित होगा।
इस नए फीचर पर काम चल रहा है। नए फीचर में अनरीड मैसेज की संख्या को क्लियर करने के लिए एक नया ऑप्शन मिलेगा। इस नए अपडेट को जल्द ही लोगों के लिए शुरू किया जाएगा।
इस तरह से करेगा नया फीचर काम
व्हाट्सएप में बहुत से मैसेज होते हैं कुछ को हम पढ़ लेते है लेकिन बहुत सारे को पढ़ना मुश्किल होता है। उन्हीं अनरीड मैसेज को क्लियर करने का ऑप्शन मिलेगा। इसे यूजर्स एक्टिवेट करके हर बार एप खोलने पर अनरीड मैसेज नोटिफिकेशन को ऑटोमैटिकली रीसेट कर सकेंगे।
इस नए फीचर से यूजर को अपने नए मैसेज को आसानी से मैनेज करने, अनरीड मैसेज की संख्या को कम करने और हर बार एप खोलने पर एक नई शुरुआत करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। फीचर में और भी कई चीजों को शामिल किया गया है जो फीचर अपडेट होने के बाद यूजर्स को देखने को मिलेगा।
मैसेज रिएक्शन के लिए नोटिफिकेशन
इस नए फीचर के अलावा भी नए अपडेट में मैसेज रिएक्शन के लिए भी नोटिफिकेशन सेट की जा सकेगी। मतलब यह है कि जब भी ग्रुप पर या कोई सिंगल चैट में कोई मैसेज भेजते हैं और कोई उस पर रिएक्ट करता है तो उसका अलग से नोटिफिकेशन मिलेगा।