RAIPUR. राजधानी के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में अब यात्रियों को रुकना आसान होगा। दरअसल, भाठागांव बस स्टैंड में 300 बेड की डोरमेट्री बनाई जा रही है। इसमें 200 सीटर नॉन एसी और 100 बेड एसी वाले होंगे। बाहर आने वाले यात्री सामान्य बेड 100 और एसी बेड 150 रुपए में ले सकेंगे।
भांठागांव के अंतरराज्यीय बस स्टैंड के एक छोर में बड़ी जमीन खाली थी। इसी जगह प्रशासन और निगम ने मिलकर फैसला लिया कि यहां यात्रियों के लिए डोरमेट्री बनाई जाएगी। बाहर आने वाले लोग जो अकेले या परिवार के साथ आते हैं और सुबह ही जिनकी बस होती है उन्हें रात गुजारने के लिए होटल या लॉज में रुकना पड़ता है। ऐसे लोगों को गेस्ट हाउस बनने से राहत मिलेगी।
निगम के सूत्रों के अनुसार अगले महीने से लोगों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इतना ही नहीं इस डोरमेट्री में रुकने वाले लोगों के लिए 24 घंटे खुले रहने वाली कैंटिन की भी सुविधा दी जाएगी। यानी उन्हें किसी भी समय खाना आसानी से मिल जाएगा।
इससे लोगों को भोजन के लिए भी बस स्टैंड के बाहर नहीं जाना होगा। देर रात बस से आने वाले लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी। कलेक्टोरेट के मल्टीलेवल पार्किंग में बने बीपीओ सेंटर की तर्ज पर अब जयस्तंभ चौक पर बने मल्टीलेवल पार्किंग के सबसे टॉप फ्लोर में युवाओं के लिए नया स्टार्ट अप सेंटर आरंभ खोला जा रहा है।
इसमें नया कारोबार शुरू करने के लिए युवाओं को खास ट्रेनिंग देने के साथ ही हरसंभव मदद की जाएगी। नया सेंटर 200 सीटर होगा। यानी 200 युवाओं को यह एक साथ प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। 15 से 20 युवाओं के साथ नया स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए वर्किंग सेंटर, कांफ्रेंस हॉल, रिकार्डिंग स्टूडियो, एक्सपर्ट टॉक स्पेस आदि की सुविधा होगी। युवाओं की दिलचस्पी के बाद इसमें सीटों की संख्या बढ़ाकर 500 की जाएगी।
जानकारी के अनुसार बीपीओ सेंटर से राजस्व मिलने के बाद कलेक्टोरेट की मल्टीलेवल पार्किंग को फ्री कर दिया गया था। इसी तरह जयस्तंभ चौक के मल्टीलेवल पार्किंग में आरंभ सेंटर से राजस्व मिलना शुरू होता है तो इस पार्किंग को भी आम लोगों के लिए फ्री कर दिया जाएगा।