KAWARDHA. कवर्धा जिला अस्पताल में पिछले 15 दिनों में जच्चा-बच्चा के मौत का दूसरा मामला सामने आया है। मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने आनन फानन में तत्काल शव का
पोस्टमार्टम करके वापस गांव भेज दिया और मामले को दबाने के फिराक में थे। लेकिन मीडिया को जानकारी होने पर अस्पताल अधीक्षक से सवाल किया तो उन्होंने जच्चा-बच्चा के मौत होने का पुष्टि की है।
कवर्धा जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा के मौत के मामले को प्रबंधन द्वारा डॉक्टरों की लापरवाही नहीं होने की सफाई दी जा रही है। जबकि बीती रात को ही कुकदुर के आगरपानी निवासी
रामकली उम्र 18 वर्ष को प्रसूति के लिए गर्भवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह ऑपरेशन किया गया, ऑपरेशन के बाद बच्चे की मौत हो गई और कुछ देर बाद जच्चा की भी मौत हो गई।
वहीं परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। तो वहीं जिला अस्पताल अधीक्षक कवर्धा केशव ध्रुव का कहना है कि क्रिटिकल केस था। महिला पहले ही कुकदुर अस्पताल में भर्ती थी,
जिन्हें प्रसव कराने रात में अस्पताल भेजा गया था। फिलहाल यह पूरा मामला जांच का विषय है क्योंकि जिला अस्पताल में पिछले 15 दिनों के भीतर जच्चा-बच्चा के मौत का यह दूसरा मामला है।