RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ व्हाट्सएप पर अपमानजनक टिप्पणी पर गुजराती समाज में भी आक्रोश है। व्हाट्सअप ग्रुप में प्रसारित करने वाले चिकित्सक के खिलाफ सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ ने धमतरी में अनुविभागीय दण्डाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपमानजनक टिप्पणी करने वाले चिकित्सक के खिलाफ समुचित कार्रवाई की मांग करने हेतु लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है।
इसके पहले देश के पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से नाराज धमतरी के भाजपाइयों ने मोर्चा खोल दिया है। अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली थाना में ज्ञापन सौंपा है। नारायणपुर जिले में पदस्थ एक शासकीय डॉक्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगा है।
इस मामले में भाजपाइयों का कहना है कि नारायणपुर जिले में पदस्थ एक शासकीय डॉक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी किया है। जिसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल भी किया जा रहा है। भाजपाइयों ने कहा कि डॉक्टर की टिप्पणी से भाजपाइयों को काफी ठेस पहुंची है। देश के पीएम के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके चलते भाजपाइयों ने टिप्पणी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
बता दें कि नारायणपुर में पदस्थ डॉक्टर बृजनंदन बनपुरिया ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर तुलनात्मक समीक्षा करते हुए देश के प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा और मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज शेयर किया था। उक्त व्हाट्सप्प मैसेज के प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ होने से आक्रोशित नारायणपुर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मंगलवार को नारायणपुर के स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करने आवेदन प्रस्तुत किया था।
धमतरी में भी इस घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुजराती समाज के सदस्य और भाजपा कार्यकर्ताओं के दल ने धमतरी के अनुविभागीय दण्डाधिकारी (SDM) से भेंट कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
PM मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी, आरोपी डॉक्टर के खिलाफ गुजराती समाज में आक्रोश, कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन
RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ व्हाट्सएप पर अपमानजनक टिप्पणी पर गुजराती समाज में भी आक्रोश है। व्हाट्सअप ग्रुप में प्रसारित करने वाले चिकित्सक के खिलाफ सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ ने धमतरी में अनुविभागीय दण्डाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपमानजनक टिप्पणी करने वाले चिकित्सक के खिलाफ समुचित कार्रवाई की मांग करने हेतु लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है।
इसके पहले देश के पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से नाराज धमतरी के भाजपाइयों ने मोर्चा खोल दिया है। अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली थाना में ज्ञापन सौंपा है। नारायणपुर जिले में पदस्थ एक शासकीय डॉक्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगा है।
इस मामले में भाजपाइयों का कहना है कि नारायणपुर जिले में पदस्थ एक शासकीय डॉक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी किया है। जिसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल भी किया जा रहा है। भाजपाइयों ने कहा कि डॉक्टर की टिप्पणी से भाजपाइयों को काफी ठेस पहुंची है। देश के पीएम के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके चलते भाजपाइयों ने टिप्पणी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
बता दें कि नारायणपुर में पदस्थ डॉक्टर बृजनंदन बनपुरिया ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर तुलनात्मक समीक्षा करते हुए देश के प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा और मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज शेयर किया था। उक्त व्हाट्सप्प मैसेज के प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ होने से आक्रोशित नारायणपुर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मंगलवार को नारायणपुर के स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करने आवेदन प्रस्तुत किया था।
धमतरी में भी इस घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुजराती समाज के सदस्य और भाजपा कार्यकर्ताओं के दल ने धमतरी के अनुविभागीय दण्डाधिकारी (SDM) से भेंट कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की है।