BILASPUR. सामान की सुरक्षा व देखभाल के लिए अक्सर हम सिक्योरिटी गार्ड रखकर आश्वस्त हो जाते हैं। लेकिन जब गार्ड ही चोर निकल जाए तब तो मालिक की लूटिया ही डूब जाती है। ऐसा ही एक मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर गार्ड ने लाखों रुपये के टायर की चोरी अपने साथियों के साथ मिलकर की। जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करने पर चोरी पकड़ में आयी।
बता दें, मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। थाने में शिकायत की गई थी कि 28 अप्रैल से लेकर 12 मई के बीच सेक्टर सी-4 औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी से शिवम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 11 एलडी अपोलो टायर चोरी हो गए थे।
टायर की कीमत करीब 3 लाख 30 हजार रुपये थे। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अनिल कुमार सोनवानी नाम का व्यक्ति टायर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश रहा है।
पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर के पास से अनिल सोनवानी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने कंपनी के ही गार्ड अनिरूद्ध कुमार साहू और उनके साथी नितेश कुमार साहू, बबलू रात्रे के साथ मिलकर टायर चोरी करने की बात को स्वीकार किया।
पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है। उनके पास से चोरी हुए 11 नग टायर जब्त कर लिया गया है। वहीं चोरी में इस्तेमाल किए गए अशोक लीलैंड कंपनी का पिकअप भी पुलिस ने जब्त किया है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस तरह के कई मामले
पुलिस ने बताया कि इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं। जहां पर अक्सर कर्मचारी ही अपने मालिक को चूना लगा रहे हैं कुछ दिन पूर्व मेडिकल कांप्लेक्स में लाखों रुपये की गड़बड़ी कर्मचारी के द्वारा करने की खबर मिली थी। वहीं इस टायर चोरी के मामले से अब कर्मचारियों पर भी मालिकों को नजर रखने की जरूरत है।