SURAJPUR/ SARGUJA. सोमवार को शाम होते-होते सरगुजा संभाग से दो बड़ी खबरें सामने आई है। दो घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है।

पहली पहली घटना सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले से आई है जहां नदी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। तो वहीं दूसरी घटना सरगुजा के ही रामानुजगंज जिले से सामने आई है जिसमें मां और बेटे की लाश एक पेड़ पर लटकी हुई मिली है।

पहली खबर की बात करें तो सरगुजा के सूरजपुर जिले में नदी में 2 मासूम की डूबने से मौत हो गई है। दोनों बच्चे नदी में नहाने के लिए गए थे।

SDRF टीम ने रेस्क्यू कर शव बाहर निकाला है। बता दें कि यह घटना कोतवाली थाना के नयनपुर गांव की है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

वहीं दूसरी घटना में रामानुजगंज में पेड़ पर एक एक मां और बेटे की लाश मिली है।

जिस पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। दोनों मां बेटे एक सप्ताह से घर से लापता थे। बता दें कि यह घटना सनावल थाना क्षेत्र के पचावल गांव की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।






































