RAIPUR. ढेबर परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। दरअसल, शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर और उनके पुत्र शोएब ढेबर समेत 5 लोगों के खिलाफ धमकी, रास्ता रोकने तथा घर में घुसकर तोड़फोड़ जैसी धाराओं में रायपुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार रायपुर के पुरानी बस्ती थाना में अनवर ढेबर एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ चोरी समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही सिविल लाइन थाना में अनवर ढेबर, पुत्र शोएब ढेबर समेत अज्ञात वकील के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती थाना में शराब कारोबारी अनवर ढेबर उसके साथी पापा भाई, सोहेल खान समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है। अनवर ढेबर के ही कारोबार में मैनेजर के पदस्त मुंबई निवासी इमरान ने FIR कराई है। इमरान ने आरोप लगाया है, कि अनवर ढेबर और उसके अन्य साथियों ने उसके फ्लैट में घुसकर 20 हजार रुपए नगदी रकम समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सोने-चाँदी के जेवरातों को चोरी कर लिया है। साथ ही फ्लैट में घुसकर पूरे घर में तोड़फोड़ की गई है।
वहीं, सिविल लाइन थाना में अनवर ढेबर, शोएब ढेबर और अज्ञात वकील के खिलाफ एफआईआर की गई है। इस FIR में तीनों ही आरोपियों के खिलाफ सरकारी गवाह का पीछा कर जान से मारने की धमकी, मारपीट समेत अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शोएब और अज्ञात वकील ने शराब घोटाले में EOW के सरकारी गवाह के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। इसके साथ ही लाखों रुपए की अवैध वसूली की गई है। जिसके बाद आरोपियो के खिलाफ धारा 294, 506, 341, 384 एवं 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले पर जांच के बाद अन्य धाराए भी जोड़ी जा सकती है।
सूत्रों के अनुसार साथ ही शोएब के खिलाफ एक और शिकायत की गई है, जिसमें किसी लड़की का पीछा कर छेड़छाड़ का आरोप लागाया गया है, जिसकी जांच भी सिविल लाइन थाना में की जा रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने कहा, कि सभी शिकायतों की जांच पड़ताल के बाद अपराध दर्ज किया जा चुका है। अन्य थानों में भी इनके खिलाफ कई अपराध दर्ज है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।