अभय तिवारी
BALODA BAZAR. बलौदा बाज़ार के पलारी ब्लॉक में 27 मई की सुबह डायरिया बीमारी से एक और मौत हो गई है। ग्राम जारा के एक 27 साल के युवक गोपाल साहू को सोमवार सुबह 08:15 मृत घोषित कर दिया गया। इसके पहले एक 5 वर्ष के बच्चे की भी डायरिया से मौत का मामला सामने आया था।
ज़िले में पिछले 15 दिनों से डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है जिसमे अभी तक 150 से भी ज़्यादा मामले सामने आ चुके है। स्वास्थ्य प्रशासन अपनी पूरी ताक़त झोंकने के बाद भी इसका रोकथाम करने पर असमर्थ नज़र आती दिखायी दे रही है।
गोपाल यादव की मृत्यु के बारे में जानकारी देते हुए पलारी के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एस ध्रुव बताते है कि मृतक को पिछली रात एक बजे से उल्टी दस्त की शिकायत थी। इसके बाद भी वह अस्पताल नहीं आया और जब सुबह वह 8 बजे अस्पताल पहुँचा तब तक उसकी स्थिति काफ़ी नाज़ुक हो चुकी थी।
अस्पताल पहुँचने पर तत्काल प्रभाव से उसका उपचार शुरू किया गया मगर 15 मिनट के अंदर ही उसने दम तोड़ दिया। हमे उपचार का पर्याप्त समय नहीं मिला वरना उसकी जान बच सकती थी।
लापरवाही पड़ सकती है भारी
पहली मौत 5 वर्ष के सूरज और दूसरी मौत 27 वर्ष में एक समानता नज़र आती है। दोनों ने अस्पताल आने में देरी की, जिसके कारण उनकी मृत्यु हुई है। इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लू के इस मौसम में अगर उल्टी दस्त की समस्या आती है तो जल्द से जल्द अस्पताल जाना चाहिए और सही उपचार करवा लेना चाहिए।
अपने आप को हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करिए और डायरिया के किसी प्राथमिक लक्षण दिखने पर जल्दी से जल्दी उपचार करे।