MUMBAI. बॉलीवुड की रिलीज फिल्में अब ओटीटी प्लटफॉर्म पर दिखने लगी हैं। इसी क्रम में अब ‘क्रू’ भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। अभिनेत्री करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है।
यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। फिल्म की कहानी और तीनों एक्ट्रेस की कैमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था, लेकिन जिन दर्शकों से ये फिल्म थिएटर्स में मिस हो गई थी।
दर्शकों को कू के ओटीटी रिलीज होने का इंतजार था जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब करीना, तब्बू और कृति की हिट फिल्म ‘क्रू’ ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म के ओटीटी रिलीज का ऐलान भी हो गया है।
जानकारी के अनुसार करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ 24 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फिल्म की ओटीटी रिलीज की ये डेट सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
दरअसल, क्रू एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म है, जिसमें तीन एयरहोस्टेस की कहानी दिखाई गई है जो अपनी बोरिंग जॉब से परेशान है। ऐसे में वो अपनी लाइफ को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए और पैसा कमाने के लिए एक गैर-कानूनी काम करना शुरू करती हैं। इस फिल्म में करीना , तब्बू और कृति ने एयरहोस्टेस का किरदार निभाया है।
इसके अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी नजर आए हैं। वहीं कपिल शर्मा भी फिल्म में छोटे से किरदार में दिखे हैं। फिल्म काफी मजेदार है जिसे देख आपको बोरिएत का एहसास नहीं होगा।
जानिए कितनी कमाई इस फिल्म ने
बॉक्स ऑफिस में यह फिल्म 75 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी। वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 149 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। एकता कपूर और शोभा कपूर निर्देशित ये फिल्म अब ओटीटी पर कैसे प्रदर्शन करती है ये देखना दिलचस्प होगा। वहीं फिल्म की आधिकारिक घोषणा का भी फैंस को इंतजार है।