BILASPUR. समाज से शिक्षा का कितना महत्व है यह तो किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है। यहीं वजह है कि समाज में बच्चों को प्रोत्साहित कर शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाता है। बच्चों की सफलता से माता-पिता तो खुश होते ही है। समाज के लोग भी खुद को गौरवांवित महसूस करते हैं। बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग भी करता है। श्रेष्ठी कुर्मी समाज ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने वालों को प्रेरित करने के लिए 40 छात्रों को शैक्षिक भ्रमण कराया ताकि वे हर क्षेत्र से रूबरू हो। रायपुर के इंद्रावती भवन, पुरखौती मुक्तांगन व फार्मा इंडस्ट्री का भ्रमण कराया। ऐसा पहली बार कराया गया है। समाज छात्रों के लिए बहुत कुछ करना चाहती है।
बता दें, श्रेष्ठी कुर्मी समाज के विद्या परिषद ने प्रतिभावान बच्चों को सम्मतानित करने के बजाए उनको शैक्षिक भ्रमण कराया ताकि उन्हें समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिले। इसमें समाज के कुल 40 छात्रों ने हिस्सा लिया। कक्षा 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र शामिल रहे। समाज के अध्यक्ष घनश्याम कौशिक ने कहा कि विद्या परिषद् की यह पहल समाज के लिए अच्छा संदेश है। विद्या परिषद अपनी आकांक्षाओं और संभावनाओं और नया विस्तार देकर समाज के सुदृढ़ता में सतत प्रयासरत हैं।
बच्चों ने 9 एम फार्मा इंडस्ट्री आरंग का भ्रमण कर दवा बनने की पूरी प्रक्रिया को छात्रों ने जाना। छात्रों ने फार्मा क्षेत्र में अपने कैरियर बनाने संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। बच्चों ने टेबलेट, कैप्सूल सिरप, इंजेक्शन फार्मा कंपनियां किन विधियों से बनती है।
मैन्युफैक्चरिंग से लेकर पैकेजिंग तक की सभी प्रक्रियाओं को बारीकी से जाना समझा और रोमांचित हुए। तत्पश्चात इंद्रावती भवन रायपुर में विभिन्न शासकीय विभागों की कार्य प्रणाली से छात्र रूबरू हुए। ड्रग एवं फूड विभाग के अधिकारी बसंत कौशिक ने छात्रों के करियर काउंसलिंग करते हुए बताया कि वर्तमान में ड्रग एंड फूड विभाग में व इससे जुडे इंडस्ट्री में करियर की अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत करने और हिम्मत न हारने के लिए प्रेरित किया। सहायक संचालक कृषि अनिल कौशिक तथा सहायक प्रबंधक पर्यावरण महेंद्र काश्यप ने भी छात्रों को मोटिवेट किया। उन्होंने कहा कि यह सच्ची भ्रमण सृष्टि कुर्मी समाज के लिए गौरव की बात है यह भ्रमण प्रति वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान संयोजक गौरीशंकर कौशिक, कार्यक्रम समन्वयक विकास वर्मा, यतीन्द्र कौशिक, आशीष कौशिक, महेश वर्मा साथ में अन्य समुदाय के भी प्रतिनिधि रीना सिंह, हर्षिता राजपूत, राजेंद्र सिंगरौल, महेन्द्र सिंगरौल शामिल हुए।