BILASPUR. लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकरी कलेक्टर व जिला के पुलिस कप्तान भी मतदान केन्द्र पहुंचे। जहां पर उन्होंने पत्नी के साथ मतदान किया। इतना ही नहीं मतदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए मतदान के लिए प्रेरित भी किया। भीषण गर्मी के बाद भी लोग मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। बिलासपुर जिले में 1 बजे तक 39.93 प्रतिशत मतदान रहा। लोरमी में 48 प्रतिशत यानी की अभी भी लोरमी अन्य क्षेत्रों से मतदान के मामले में आगे है।
बता दें, मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हुई। लोगों को जागरूक करने व मतदान का अपील करने वाले निर्वाचन अधिकारी पत्नी के साथ मतदान करने मिशन उच्चतर माध्यमिक स्कूल स्थित आदर्श मतदान केन्द्र में कतार में लगकर मतदान किया।
वहीं एसपी रजनेश सिंह व नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार व सीएसपी पूजा कुमार ने भी मतदान किया। इतना ही नहीं बूथ में मतदाताओं के लिए किए गए व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
इतना ही नहीं उन्होंने मतदान केन्द्र में बनाए गए सेल्फी जोन में सेल्फी भी लिया।
दोपहर तक 39.93 प्रतिशत मतदान
बिलासपुर जिले में 1 बजे तक 39.93 प्रतिशत मतदान रहा। इसके अलावा लोरमी में 48 प्रतिशत, मुंगेली में 46.32 प्रतिशत, मस्तूरी में 36.98 प्रतिशत, बेलतरा में 39.13 प्रतिशत, बिल्हा में 40.15 प्रतिशत, तखतपुर में 40.63 प्रतिशत व कोटा में 34.20 प्रतिशत मतदान किया गया।
लोधीपारा में 1 घंटे रूका मतदान
चुनाव के दौरान बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के लोधीपारा बुथ में ईवीएम मशीन के खराब हो जाने से लगभग 1 घंटे मतदान बंद रहा।
इस दौरान निर्वाचन दल ने मशीन को बदला तब जाकर पुनः मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।
मतदान रूक जाने से लंबी कतार लगी रही। वहीं मतदाता को 1 घंटे तक अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ा।