AMBIKAPUR. सरगुजा लोकसभा में चुनावी तारीख के नजदीक आने के साथ ही बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के तमाम बड़े नेता सीएम से लेकर पीएम तक चुनावी सभाएं लेकर भाजपा और अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। इसे लेकर अब कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है।
कांग्रेस का आरोप है कि दल बदलू नेता को प्रत्याशी बनाने के बाद चिंतामणि महाराज ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। यही कारण है कि भाजपा के तमाम बड़े नेता लगातार सरगुजा में दौरा कर रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी को जिताने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी की तुलना में कांग्रेस प्रत्याशी भारी पड़ रही है और भाजपा को हार की चिंता सता रही है। यही कारण है कि भाजपा के तमाम बड़े नेता पीएम से लेकर सीएम तक लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। मगर भाजपा को जीत मिलने वाली नहीं है।
इधर दूसरी तरफ कांग्रेस के वार पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा है कि भाजपा के नेता जनता से लगाव रखते हैं, इसलिए चुनावी सभाएं कर रहे हैं। उनकी सभाओं में भारी भीड़ भी जमा हो रही है।
मगर कांग्रेस के नेता यह पहले से स्वीकार कर चुके हैं कि कांग्रेस की हार तय है, यही कारण है कि संभाग के तमाम बड़े नेता चुनाव से दूरी बनाए हुए हैं। साथ ही साथ कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी क्षेत्र में दौरा नहीं कर रहे है।। ऐसे में कांग्रेस की हार साफ नजर आ रही है।
ऐसे में कहा जा सकता है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे नेताओं के जुबानी वार तेज होता नजर आ रहा है। जीत बीजेपी की होगी या कांग्रेस की यह तो जनता तय करेगी।
मगर जिस तरह से भाजपा कांग्रेस के बीच जुबानी जंग चल रही है, उससे साफ है कि चुनाव के करीब आते ही यह जंग और तेज होगी। दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर हमला बोलने का कोई भी मौका जाया नहीं जाने देंगे।