RAIPUR. छत्तीसगढ़ के मंत्रियों को दो दिवसीय गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका आयोजन कल से यानी 31 में से 1 जून तक दो दिन आईआईएम नया रायपुर में होगा। जिसमें सभी मंत्रियों को गवर्नेंस के बारे में बताया जाएगा यानी यह बताया जाएगा कि सरकार कैसे चलानी है।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार के 6 महीने पूरे हो गए हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में लोकसभा के चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं । ऐसे में अब छत्तीसगढ़ के मंत्रियों को गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट रायपुर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश के कई विद्वान शामिल होंगे।
जिसमें प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्रियों को गवर्नेंस के बारे में बताया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग के लिए एजेंसी है। ट्रेनिंग का आयोजन कल या नहीं 31 में और 1 जून को दो दिनों तक होगा।
बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव सहायक के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री सहित कल 12 मंत्री शामिल है। नियमानुसार छत्तीसगढ़ में 13 मंत्री होना चाहिए लेकिन एक पद अब तक रिक्त रखा गया है । यह माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इसी दौरान दो नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। दो नए मंत्रियों की बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यदि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा चुनाव जीत जाते हैं तो ऐसे में उन्हें दिल्ली भेज दिया जाएगा और रायपुर दक्षिण विधानसभा की सीट खाली हो जाएगी, ऐसे में एक मंत्री को और शपथ दिलाई जा सकती है।
सवाल यह उठ रहा है कि आखिर मंत्रियों को गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग लेने की जरूरत क्यों पड़ी? तो हम आपको बता दें कि सरकार चलाने के लिए गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग लेना महत्वपूर्ण तो है ही इससे सरकार चलाने के गुण सीखने को मिलेंगे साथ ही यह ट्रेनिंग ऐसे मंत्रियों के लिए और उपयोगी सिद्ध हो जाएगी जो की पहली बार ही विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद मंत्री बन गए हैं या फिर पहली बार मंत्री बने हैं ।
विष्णु देव सरकार में ऐसे कई नाम आपके सामने हैं जो कि पहली बार मंत्री बनकर सामने आए हैं। 12 मंत्रियों में से लगभग 8 मंत्री ऐसे हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं, ऐसे में गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।