RAIPUR. छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर मतदान आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है, अब वोटों का प्रतिशत भी बढ़ने लगा है। सुबह से ही मतदान के लिए भारी संख्या में लोग लाइन पर लग गए हैं।
चुनाव आयोग के जारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे की स्थिति में 46.14 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, सीएम विष्णुदेव साय के क्षेत्र में बंपर वोटिंग हो रही है। यहां अभी तक सबसे ज्यादा 55.87 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि बिलासपुर में सबसे कम 39.93 फीसदी ही वोट पड़े हैं।
दअरसल, छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे।
तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर, सरगुजा, रायगढ़ लोकसभा सीटों में मतदान हो रहा है। इसके पहले ही प्रथम चरण में बस्तर और दूसरे चरण में महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है।
बता दें कि प्रदेश की सभी 7 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। ताजा आंकड़ों की बात करें तो रायगढ़ लोकसभा में सबसे ज्यादा 55.87 प्रतिशत मतदान हुआ है तो वहीं बिलासपुर लोकसभा में सबसे कम 39.93 प्रतिशत मतदान दोपहर एक बजे की स्थिति में हुआ है।
दुर्ग में 11 बैलेट यूनिट, 4 कंट्रोल यूनिट, 26 वीवीपैट बदले गए
सुबह से अब तक दुर्ग लोकसभा में 11 बैलेट यूनिट, 4 कंट्रोल यूनिट, 26 वीवी पैट बदले गए गए हैं। लाइव वेबकास्ट के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी खुद इसमें लगी हुई हैं।
जानिए कहां कितनी वोटिंग
सरगुजा लोकसभा — 51.72 प्रतिशत
रायगढ़ लोकसभा — 55.87 प्रतिशत
कोरबा लोकसभा — 48.10 प्रतिशत
दुर्ग लोकसभा — 46.68 प्रतिशत
रायपुर लोकसभा — 40.59 प्रतिशत
जांजगीर-चांपा लोकसभा — 43.14 प्रतिशत
बिलासपुर लोकसभा — 39.93 प्रतिशत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के परिवार के सदस्यों ने गृह ग्राम बगिया में मतदान किया। वोट के बाद मां जसमनी साय, पत्नी कौशल्या साय, बेटी स्मृति साय, बहु राजकुमारी साय ने सेल्फी भी ली।