RAIPUR. छत्तीसगढ़ में प्रवेश परीक्षाओं का दौर चल रहा है। इस बीच, सेंटर फॉर बेसिक साइंस (CBS) के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख बदल दी गई है। अब सीबीएस के लिए प्रवेश परीक्षा 1 जून को होगी। पहले, परीक्षा की तारीख 26 मई निर्धारित की गई थी।
इसी तरह आवेदन की तारीख को भी 10 मई से बढ़ाकर 16 मई किया गया है। इस संबंध में पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से निर्देश जारी किए गए हैं। रविवि कैंपस में स्थित इस सेंटर में फाइव ईयर एमएससी प्रोग्राम संचालित है।
इसकी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अप्रैल में शुरू की गई। जानकारी के मुताबिक सीबीएस में कुल 60 सीटें हैं। इनमें 40 स्कॉलरशिप और 20 पेमेंट सीट हैं। स्कॉलरशिप सीटों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 5000 रुपए प्रति माह स्कॉलरशिप दी जाएगी।
गौरतलब है कि बारहवीं साइंस के आधार पर यहां के फाइव ईयर प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है। एक बार प्रवेश लेेने के बाद छात्र यहां से एमएससी तक की पढ़ाई कर सकते हैं। तीन साल की पढ़ाई के बाद यूजी की और पांच साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमएससी की डिग्री दी जाती है। मैथ्स व बायो दोनों ग्रुप की सीटें हैं।
वहीं, पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर एलएलबी व बीए.एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा के फार्म 6 मई तक भरे जाएंगे। इसके आवेदन की प्रक्रिया कुछ दिन पहले शुरू हुई है। एलएलबी की एग्जाम फीस प्रति सेमेस्टर नियमित व भूतपूर्व 1170 रुपए और एटीकेटी की 885 रुपए है।
इसी तरह बीए.एलएलबी प्रति सेमेस्टर 1440 रुपए और एटीकेटी की फीस 1040 रुपए है। सेमेस्टर परीक्षा इसी महीने से शुरू होने की संभावना है। इसके लिए जल्द ही शिड्यूल जारी किए जाएंगे।
गौरतलब है कि मई-जून की सेमेस्टर परीक्षा के तहत एमए, एमकॉम, एमएससी, बीएड, एमएड, एलएलबी समेत अन्य की परीक्षा होगी। पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए थे। अन्य कक्षाओं के आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अभी एलएलबी व बीए.एलएलबी के फार्म भरे जा रहे हैं।