BILASPUR. इमलीपारा के बाद अब शहर के प्रमुख बाजारों में से एक बृहस्पति बाजार के संवारने की तैयारी की जा रही है। यहां पर मल्टी लेवल सब्जी बाजार बनाने के लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। आचार संहिता खत्म होते ही आगे का काम किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत चिल्हर और थोक सब्जी विक्रेताओं के लिए एक साथ व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं पार्किंग की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
बता दें, बृहस्पति बाजार को संवारने व नया रूप देने की बात काफी समय से चल रही थी। अब इस योजना को कार्ययोजना का रूप देने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक बृहस्पति बाजार में मल्टी लेवल सब्जी बाजार की कार्ययोजना और टेंडर आवेदन की प्रक्रिया पिछले माह पूरी हो चुकी है।
आचार संहिता हटने के बाद ठेका देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वर्तमान में इस बाजार में 218 चबूतरे और 35 दुकानें हैं। साथ ही 70 से ज्यादा लोग किनारे बैठकर या ठेलों में सब्जी और फल का व्यवसाय करते हैं। यहां पार्किंग की व्यवस्था न होने से भीड़ बढ़ने पर सड़क पर जाम लग जाता है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है।
दो मंजिला होगा सब्जी मार्केट पार्किंग बेसमेंट में
नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक डीएमएफ फंड से स्मार्ट सिटी बनाए जा रहे इस मल्टी लेवल सब्जी मार्केट के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
प्रथम तल पर सब्जी विक्रेताओं के लिए 242 चबूतरी और द्वितीय तल पर थोक सब्जी विक्रेताओं के लए 66 दुकानें होंगी। वहीं इसके बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा के लिए पार्किंग बनायी जाएगी। जिससे पार्किंग की समस्या का समाधान होगा।
आधुनिक होगा यह मार्केट
इस मल्टी लेवल मार्केट को आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत यहां पर सीढ़ी की व्यवस्था तो होगी ही इसके अलावा लिफ्ट की भी सुविधा होगी। लोग आराम से यहां पर पहुंचकर सब्जी व फल की खरीदारी कर सकेंगे।