BILASPUR. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय उपाध्याय आज बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मोदी सरकार पर जमकर बरसे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार को भी घेरा।
उपाध्याय ने म फैक्टर पर मोदी को घेरते हुए कहा कि, बीजेपी आज म से मटन, मछली, मंगलसूत्र, मंदिर, मस्जिद, मंगलग्रह की बात कह रही है, लेकिन म से मंहगाई, मणिपुर, महिला सुरक्षा पर कोई बात नहीं कर रही है।
आगे उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार की झूठ की पोल खुल चुकी है। चार जून को देश और प्रदेश से बीजेपी खत्म हो जाएगी। कांग्रेस पार्टी ने जो वादा की है उसे जरूर पूरा करेगी। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए
कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की तरह जुमले नहीं फेंकती। देश अब मोदी का जुमला समझ चुका है और जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान है। चार जून के बाद चार सौ पार का नारा जुमला साबित होगा।
आगे उन्होंने छत्तीसगढ़ के डबल इंजन साय सरकार को क्राइम ग्राफ पर घेरते हुए कहा कि, बढ़ते क्राइम के ग्राफ से यहां लोग अब असहाय हो गए हैं और छत्तीसगढ़ में दिनों दिन क्राइम बढ़ता ही जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के संदर्भ में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि, यहां सर्वाधिक लोग रेलवे यातायात का अन्याय सह चुके हैं । यहां राज्य विकास में केंद्र सरकार ने खूब रोड़ा अटकाया है और सिर्फ चंद धन्ना सेठों को लाभ पहुंचाने का काम किया है।
वहीं इलेक्टोरल बांड के संदर्भ में अजय उपाध्याय ने कहा कि, इस मामले में जो लोग भी दोषी सिद्ध होंगे उन्हें हमारी सरकार आने के बाद जरूर जेल भेजा जाएगा । आगे उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव आयोग की भूमिका भी संदिग्ध है,
संविधान में संशोधन का मन बनाए लोगों की मंशा पूरी नहीं होगी । कांग्रेस पार्टी धर्म के नाम पर नहीं,काम के आधार पर वोट मांगकर चुनाव जीतेगी।