अभय तिवारी
BALODA BAZAR. बलौदा बाज़ार से सटे बिलाईगढ़ में बीते 18 मई को थरगाँव थाना सलीहा छेत्र में एक परिवार के 5 लोगो की कुल्हाड़ी और टंगिया से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्यारा मृतकों का पड़ोसी मनोज साहू ही निकला जिसका शव घर के अन्य कमरे में लटकता मिला था। इस मामले में पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या के पीछे सात साल पहले ठुकराया गया शादी का प्रस्ताव पाया गया है।
मृतकों की पहनचान हेमलाल साहू (55 साल) उनकी पत्नी जगमोती साहू (50 साल) बेटियाँ ममता साहू (35 साल) और मीरा साहू (30 साल) और आयुष साहू (5 साल) के रूप में हुई है।
2017 में ठुकराया था शादी का प्रस्ताव
गाँव वालों से बात करने पर पता चला है कि आरोपी मनोज पेशे से दर्जी था जो परिवार की लड़की मीरा से एकतरफ़ा प्यार करता था और उसने मीरा के परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव 2017 में रखा था जिसे मीरा ने ठुकरा दिया था। उस समय ग़ुस्से में आ कर मनोज ने मीरा के परिवार वालों से मारपीट भी की थी जिसका केस भी दर्ज था और सुनवाई भी चल रही थी।
अब 7 वर्ष बाद मीरा की शादी परिवारवालों ने दूसरी जगह तय कर दी थी। जिसके कारण आवेश में आ कर आरोपी मनोज ने साहू परिवार के घर में रात में घुस कर सोयी हुई स्थिति में कुल्हाड़ी और टंगिया से बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया और ख़ुद भी साड़ी का फंदा बना कर फाँसी लगा ली।
जाँच में जुटी पुलिस
गाँव वालों के द्वारा सूचना पाकर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने सभी शवों को क़ब्ज़े में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है। थरगाँव बलौदा बाज़ार, महासमुंद और बिलाईगढ़-सारंगढ़ ज़िले के सरहदी छेत्र का गाँव है। इस घटना के बाद पूरे छेत्र में दहशत का माहौल है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया है कि सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुँच गई थी। 5 शव एक घर से बरामद किए गए है। सभी एक ही परिवार के हैं। पास के घर में एक और शख़्स का शव मिला है। मामले में जाँच की जा रही है।