RAIPUR. छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में अगले महीने से एडमिशन शुरू होने जा रहे हैं। शिक्षा सत्र 2024-25 के अनुसार कॉलेजों में यूजी फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। इसके लिए जल्द निर्देश जारी किए जाएंगे। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग से तैयारी की जा रही है।
इस बार ग्रेजुएशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) लागू हो रही है। इसके अनुसार ही प्रदेश के 649 कॉलेजों में दाखिले होंगे। एनईपी में कोर्स का स्वरूप बदलेगा। नए कंबिनेशन जुड़ेंगे। इसके अलावा अन्य बदलाव भी किए जा रहे हैं। इसे लेकर पूरी गाइडलाइन तैयार की जा रही है। इसके जारी होने के बाद फर्स्ट ईयर में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी।
दरअसल, रविवि से संबद्ध प्रदेश के करीब डेढ़ सौ कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में फर्स्ट ईयर और पीजी में एडमिशन इस बार भी बारहवीं व ग्रेजुएशन के नंबर के आधार पर दिए जाएंगे। इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम नहीं होंगे। जैसे, बीए, बीकॉम, बीएससी समेत यूजी फर्स्ट ईयर के अन्य कोर्स में बारहवीं के नंबर के आधार पर मेरिट बनेगी, जबकि पीजी के एडमिशन में यूजी के नंबर को आधार बनाकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
इसके अनुसार ही सीटें बांटी जाएगी। पिछली बार डिग्री गर्ल्स कॉलेज रायपुर को छोड़कर रविवि से संबद्ध अन्य कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन विवि के पोर्टल में मंगाए गए थे। इस बार भी आवेदन में यही सिस्टम होने की संभावना है।
पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अध्ययनशाला में संचालित विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए 20 जून के बाद प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा से एक सप्ताह पहले तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे। फार्म भरने की प्रक्रिया अप्रैल से शुरू है। विवि अध्ययनशाला में पीजी में करीब 37 कोर्स में प्रवेश दिए जाएंगे।