RAIPUR. छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में एडमिशन शुरू हो रहे हैं। इसके लिए प्रवेश परीक्षा ली जा रही है। इस बीच, सेंटर फाॅर बेसिक साइंस (सीबीएस) में संचालित फाइव ईयर एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए 1 जून को परीक्षा होगी। इस बार 60 सीटों के लिए 16 सौ आवेदन मिले हैं। पिछली बार की तुलना में यह संख्या कम है। फिर भी एक सीट के लिए 27 छात्रों के बीच मुकाबला है। प्रवेश परीक्षा के लिए के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक एंट्रेंस एग्जाम के लिए सीबीएस के अलावा विवि अध्ययनशाला में अन्य सेंटर बनाए गए हैं। इनमें आर्ट्स ब्लाक, साइंस ब्लाक, फार्मेसी, मैनेजमेंट, लॉ समेत अन्य ब्लाक शामिल हैं। कुल 300 नंबर का पेपर होगा।
इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री से संबंधित 200 प्रश्न और मैथ्स व बायो से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। 60 में से स्कॉलरशिप की 40 सीटें हैं। इसके प्रवेश लेने वाले छात्रों को हर महीने 5 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। जबकि 20 सीटें पेमेंट सीट है।
गौरतलब है कि पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस में यह सेंटर स्थित है। यहां मैथ्स व बायो दोनों ग्रुप में 30-30 सीटें हैं। रविवि की वेबसाइट से ऑनलाइन प्रवेश पत्र निकाले जा सकते हैं। इस संबंध पूरी जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
दूसरी ओर CSIR यूजीसी नेट के आवेदन के लिए 27 मई को आखिरी दिन है। एग्जाम फीस जमा करने की भी यही अंतिम तारीख है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यह परीक्षा 25 से 27 जून तक आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 29 से 31 मई तक किए जा सकेंगे। सीएसआईआर नेट के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग 1000 रु है। ओबीसी 550, अन्य आरक्षित कैटेगरी की एग्जाम फीस 275 रुपए है। निशक्तजन से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड पर होगी।
आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है। इसी तरह यूजीसी नेट के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले दिनों समाप्त हुई।