JASHPUR. जंगलों में आग थमने का नाम नहीं ले रही है। बादल खोल अभयारण्य के बाद जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूरी पर नेशनल हाईवे के किनारे जंगलों में भीषण आग लगी है। मनोरा विकासखंड के जंगल भी आग की चपेट में आकर धू धू जल रहे हैं। गर्मी के दिनों में जंगलों में आग थमने का नाम नहीं ले रही है।
ताजा मामला जशपुर मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूरी का है। जहां जंगलों में आग विकराल रूप ले चुकी है। आग की चपेट में आए जंगल जलकर खाक हो रहे हैं । वही मनोरा विकासखंड में भी आज की लपेट जंगल को जलाकर खाक कर रही हैं । वन विभाग के जंगल बचाओ के नारे भी फेल होते नजर आ रहे हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि जंगलों के आग लगने की खबर के बाद भी वन अमला मौके पर नहीं पहुंचता एवं खामियाजा वन संपत्ति को जलकर खाक होना पड़ रहा है । आग की लपटे इतनी भयानक हैं कि जंगल में रह रहे जानवर भी अक्सर आग की डर से गांव की तरफ भाग रहे हैं। जिले में ऐसा कोई जंगल नहीं है जो अब तक आग की चपेट में ना आया हो ।
जशपुर के जंगल जो हरे-भरे देखे जाते थे, वह आज जलकर नष्ट हो रहे हैं फिर भी वन विभाग मौन है । इतना ही नहीं आग की लपटों को बुझाने में वन विभाग पूरी तरह से नाकाम नजर आ रहा है ।
इधर एक अन्य आग की घटना में ई टॉयलेट में आग लग गई। धमतरी नगर निगम के इंडोर स्टेडियम में रखे ई टॉयलेट वाहन में अचानक आग लग गई। रिहायशी इलाके में धुंए का विशाल गुब्बार उठने से आसपास में हड़कंप मच गया।
जिसकी सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुँची और आग को बुझाया गया। बताया जा रहा है कि नगर निगम ने कबाड़ हो चुके ई टॉयलेट वाहन को इंडोर स्टेडियम के पीछे रखा था। जिसमे असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दी गई।
आसपास के लोगो ने धुंए का गुब्बार उठता देख इसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी। वहीं सूचना मिलने पर नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुँचे थे। इस आगजनी में ई टॉयलेट जलकर पूरी तरह से राख हो गया।