RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में तीसरे चरण लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इस दौरान प्रदेश की सात सीटों में भी मतदान चल रहा है। 1.39 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय करेंगे।
तीसरे चरण की महत्वपूर्ण सीट रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़,जांजगीर-चांपा व सरगुजा में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों के बीच टक्कर देखने को मिलेगा। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सीएम विष्णुदेव साय के क्षेत्र में भी अभी तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। यहां 37.92 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जबकि प्रदेश का मुख्यालय और सबसे बड़ा शहर रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर में सबसे धीमी वोटिंग हो रही है। वहीं, भिलाई-दुर्ग के वोटर्स में भारी उत्साह दिख रहा है।
जानिए कहां कितनी वोटिंग
रायपुर लोकसभा, 26.05 प्रतिशत
सरगुजा लोकसभा – 32.86 प्रतिशत
बिलासपुर लोकसभा – 25.29 प्रतिशत
दुर्ग लोकसभा – 31.44 प्रतिशत
जांजगीर-चांपा लोकसभा – 25.76 प्रतिशत
कोरबा लोकसभा – 32.37 प्रतिशत
रायगढ़ लोकसभा – 37.92 प्रतिशत
वहीं, जशपुरनगर जिले के जशपुर विधान सभा क्षेते के आरा मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए जमा हुए मतदाताओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस घटना मे 8 ग्रामीण घायल हो गए है। घायलों को संजीवनी एम्बुलेंस के सहयोग से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। घटना से इस मतदान केंद्र मे तकरीबन 20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा।
बारिश से मौसम खुशनुमा
वहीं, रायगढ़ में मौसम का बदलाव होते ही खुशनुमा माहौल बन गया। लोगों को सुबह से ही गर्मी से राहत मिली थी, जिसके चलते मतदाताओं ने बड़ी संख्या में आकर मतदान में हिस्सा लेते हुए
लोकतंत्र के लिए जिम्मेदारी निभाए है वही अब लाइन में लगे मतदाता बारिश के चलते बचने मतदान केंद्र तथा अन्य सुरक्षित स्थान में आए। इससे पहले मौसम ने माहौल बदला था अब बारिश ने बिगाड़ दिया है।