INDORE. चंद्रमा मकर राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:24 बजे से 14:05 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 29 मई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……
मेष – मेष राशि के जातकों को अपनी मेहनत और योग्यता के आधार पर लाभ मिलने वाले हैं, युवा वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। टारगेट हासिल करने में आज आप सक्षम रहेंगे। ॐ माधवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 3
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अवसरों का इंतजार नहीं करना चाहिए संभवत पुरानी घटनाओं से सीखना चाहिए उचित होगा। अपने परिश्रम को बढ़ाना लाभकारी सिद्ध होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को बेहतरीन सफलता के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ेगी तथा अपने बड़े अधिकारी से अच्छे संबंध रखने होंगे। अपने साथियों से अच्छा व्यवहार रखें तथा आज थोड़ा शांत रहें। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 4
कर्क – कर्क राशि के जातकों को आज का दिन बच्चों की किलकारी के साथ उदय हो सकता है एवं परिवार में खुशियां छा सकती हैं। धार्मिक आयोजन होने के योग हैं एवं मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह करेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 1
सिंह – सिंह राशि के जातकों को मांगलिक आयोजन में जाने का अवसर प्राप्त होगा तथा व्यापार व्यवसाय में भी नए अवसर प्राप्त होंगे। धन का बड़ा निवेश प्रॉपर्टी में कर सकते हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 9
कन्या – कन्या राशि के जातकों को नए कार्य में हाथ डालना चाहिए तथा बड़े प्रोजेक्ट लेना चाहिए उचित होगा। आज कई तरह की गतिविधियां आपके साथ होगी, जिससे बेहतरीन सफलता मिलने का योग बनेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 2
तुला – तुला राशि के जातकों को निजी कार्यों में रुचि लेनी चाहिए तथा पत्नी का सहयोग करना चाहिए। वाणी में संयम रखें एवं बच्चों के साथ कहीं घूमने जाएं एवं खरीददारी करने का योग रहेगा। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करे।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 3
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक कुछ समय मनोरंजन में बिता सकते हैं एवं सगे संबंधियों के साथ कहीं दूर की यात्रा कर सकते हैं। ग्रह स्थिति अनुकूल बनी हुई है व्यापार में लाभ होने के योग हैं। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 1
धनु – धनु राशि के जातक अपनी आत्मविश्वास के साथ अपनी बातों को रखें एवं योग्यता को सामने लाने का प्रयास करें, उचित होगा। थोड़े मतभेद जरूर होंगे परंतु आपकी बातें लोग सुनेंगे एवं प्रशंसा भी करेंगे। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभ अंक 6
मकर – मकर राशि के जातक संतान की उपलब्धि को लेकर कार्य करेंगे तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में उसका साथ देंगे, जिससे वह एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकता है एवं इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभांक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज कड़ी मेहनत करने का अवसर प्राप्त होगा एवं आपकी कार्य कुशलता को देखकर आपकी प्रशंसा होगी और प्रमोशन के योग बनेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 5
मीन – मीन राशि के जातकों को किसी काम को लेकर निराश हो सकती हैं तथा सफलता के रास्ते बंद होने से परेशान हो सकते हैं। नए कार्य को आज ना करें उचित होगा। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 7