INDORE. चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 07:35 बजे से 09:06 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 20 मई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……
मेष – मेष राशि वालों के लिए आज का दिन ध्यान रखने वाला है । बुद्धि में बदलाव रहेगा। गलत शब्दों का प्रयोग बिल्कुल ना करें समस्या खड़ी होगी। शिक्षा में रुकावटें आएगी। कर्ज नहीं लेना है ना ही देना है लंबी यात्रा करने से बचें, वाहन का उपयोग सामान्य करें। करियर में कुछ नया होने की संभावना है। नारायण कवच का पाठ करें। शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा परिवार से और कुछ नया करने की चाह दिखेगी, करियर या शिक्षा में बदलाव या फिर मन नहीं लगेगा। रिलेशनशिप में है तो थोड़ा ध्यान दीजिएगा छोटी-छोटी बात पर मन-मुटाव होगा। भाग्य में वृद्धि के योग हैं, रुके हुए काम होने लग जाएंगे लंबी यात्रा व कुछ बड़ा कार्य करने से बचें। ॐ कृष्णाय नमः का जप करें।
शुभ रंग भूरा एवं शुभांक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को नौकरी में कोई करीबी मित्र का सहयोग प्राप्त होगा। कार्य में शत्रु से सावधानी आवश्यक है। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। विवाद को बढ़ावा न दें। जितना हो सके शांत रहें, कोई छोटी-मोटी यात्रा जरूर करें। आप विद्यार्थी है तो सफलता पाने के लिए प्रयास ज्यादा करेंगे। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 9
कर्क – कर्क राशि के जातक महत्वपूर्ण निर्णय आज न लीजिए । व्यवसाय अच्छा चलेगा। नौकरी में मेहनत देखने को मिलेगा थकान हो सकती है। कोर्ट कचहरी, पुलिस स्टेशन व जमानत के कार्य सावधानी से करें। आय में निश्चितता रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी के उकसाने में न आएं, बात बिगड़ सकती है। बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से निर्णय लीजिए। ॐ गुरवे नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 5
सिंह – सिंह राशि के जातक आज आप अपनी बुद्धि का प्रयोग कर कुछ नया कर सकते हैं, व्यवसाय अच्छा रहेगा । वाहन का प्रयोग बहुत ही कम करें। फिजूल खर्च हो सकता है अपने कार्य पर विशेष ध्यान दीजिए। आप जरूरतमंद लोगों को उनके जीवन के कठिन दौर से निकालने में हेल्प करेंगे। आपके संपर्क के लोगों को आप मदद करेंगे। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 6
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपनी इच्छाओं के आधार पर कार्य होंगे। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करेंगे। घर में खुशी का माहौल रहेगा, अन्य कार्यों के लिए आवश्यक शक्ति मिलेगी, ध्यान रखें कि छोटी-छोटी बातों पर अपना आपा खोने से केवल आपके और परिवार के हितों का नुकसान होगा। आज अपने काम से संतुष्ट रहेंगे। आज पत्नी का पूर्ण सहयोग मिलेगा। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 5
तुला – तुला राशी के जातकों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी, जैसे कि पदोन्नति या सम्मान का अनुभव। जहां आपकी कठिन मेहनत और योगदान का सम्मान मिल सकता है। यदि आप यात्रा की योजना बना रहे हैं, आर्थिक रूप से आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा । आप परिवार के साथ सुखद और मनोरंजनपूर्ण समय बिता सकता हैं। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 8
वृश्चिक – वृश्चिक राशि वाले जातक शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे । कार्यस्थल पर अपने शब्दों पर विशेष ध्यान दें, आपके शब्दो से किसी को ठेस ना पहुंचे । कारोबार में उन्नति के योग बनेंगे । जमीन या किसी सुख सुविधा से संबंधित कार्य में देरी होगी । विशेष ध्यान दीजिएगा क्योंकि आपके विचारों में परिवर्तन होगा । ॐ जय वासुदेवाय नमः का जप करे।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 1
धनु – धनु राशि के जातक अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए कोई नई रणनीति बना सकते हैं । यदि आप विद्यार्थी है, तो मुझे उचित निर्णय लेकर अब अपने शिक्षा में कुछ विशेष करेंगे।परिवार में स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं, विशेष अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते है। ॐ माधावाय नमः का जप करे।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
मकर – मकर राशि के जातकों को किसी भी कार्य को करने में थोड़ा आलस करेंगे । परिवार से आपसी थोड़ा मतभेद बन सकता है । आध्यात्म या धार्मिक कार्य में सम्मिलित होंगे । सामान्य यात्रा हो सकती है । कारोबार में उन्नति रहेगी । कर्जा ना ले और किसी को पैसे उधार ना दे । ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 4
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को अपने विचारों में कई प्रकार के परिवर्तन लाना चाहिए । कार्य करने में जल्दबाजी न करें । नौकरी में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे, पैसे से संबंधित समस्याएं रहेगी। परिवार से मनमुटाव हो सकता है इसलिए कम बात करें । आध्यात्मिक व धार्मिक बातें जानने में आप दिलचस्पी दिखा सकते हैं । ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 3
मीन – मीन राशि के जातक आज चुस्ती फुर्ती से परिपूर्ण होंगे, किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तेजित और प्रसन्नता से भरपूर रहेंगे । परंतु यदि आप जल्दबाजी करते हैं, तो समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । बुद्धि का प्रयोग पूर्ण तरह से कर सकते है, बड़े निर्णय हो तो उस पर अभी रोक लगा सकते हैं । परिवार से अच्छा संबंध रहेगा मानसिक तनाव बनेगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 6