BIJAPUR. बीजापुर में सुरक्षाबलों को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता उसी जगह में मिली है जहां बीते दिनों 12 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था। नक्सलियों के पास से तमाम प्रकार की विस्फोटक सामाग्री भी बरामद की गई है।
बता दें कि जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान 12 मई 2024 को डीआरजी बीजापुर एवं थाना गंगालूर की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर मुतवेंडी- पीड़िया की ओर निकली थी ।
अभियान से वापसी के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा पीड़िया – मुतवेंडी के मध्य जंगल से विस्फोटक एवं भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ 14 माओवादियों को घेरकर पकड़ा गया है।
पकड़े गये माओवादियों पर 2 लाख से 8 लाख तक के इनामी नक्सली शामिल हैं। पकड़े गये माओवादी मिलिट्री कंपनी नम्बर 02 एवं गंगालूर एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय होकर कार्यरत थे।
वहीं माओवादियों से बारीकी से पूछताछ कर मार्ग में IED प्लांट करने के लिये छुपाये गये 04 नग टिफिन बम, 02 नग कुकर बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक एवं प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री, गैती, फावड़ा, सब्बल, पटाखा बरामद किया गया ।
माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचाने की नीयत से पीड़िया – मुतवेंडी मार्ग पर IED प्लांट करने की योजना थी । यह जानकारी जीतेन्द्र यादव पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा दी गई है। बता दें कि पीड़िया के जंगलों में ही मुठभेड़ में बीते दिनों 12 नक्सली मारे गए थे।