INDORE. चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:06 बजे से 10:45 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 11 मई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिल सकते हैं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। पुराने मित्र से मिलने का अवसर प्राप्त होगा तथा कहीं घूमने जा सकते हैं। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 1
वृषभ – वृषभ राशि के जातक जल्दबाजी में कोई फैसला न लें तथा अर्थ का सही प्रयोग करें। व्यापार व्यवसाय में जल्दबाजी न करें तथा नहीं पार्टनरशिप से बचें। आज थोड़ा आर्थिक नुकसान होने के योग हैं सावधान रहें। ॐ माधवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 8
मिथुन – मिथुन राशि के जातक बच्चों को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं तथा उनकी उपलब्धियां पर काम कर सकते हैं। अपने पुराने रुके हुए काम को समय देना लाभकारी हो सकता है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग भूरा एवं शुभांक 7
कर्क – कर्क राशि के जातक अपने लिए नए साथी की तलाश करेंगे और उसके लिए बाहर यात्राएं करेंगे, जिसमें सफलता हासिल होगी। आस पड़ोस में किए गए वादे पूरे करने का समय है। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 9
सिंह – सिंह राशि के जातकों को सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा तथा आज आपका निर्णय सराहनीय हो सकते हैं। नए स्थान पर जाना भी लाभकारी रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 2।
कन्या – कन्या राशि के जातकों को कोर्ट कचहरी के मामलों में नुकसान भोगना पड़ सकता है तथा सीबीआई जांच के आदेश हो सकते हैं। पड़ोस में किसी प्रकार का विवाद ना करें उचित होगा। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 1
तुला – तुला राशि के जातक राजनीतिक मामलों में लाभ मिलने के योग रहेंगे एवं बड़े अधिकारियों से मुलाकात भी सकारात्मक रहेगी। रुके हुए काम बनेंगे। ओम राहवे नमः का जाप करें। शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 4।
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए तथा उधार नहीं देना चाहिए। व्यापार व्यवसाय की स्थिति थोड़ी खराब हो सकती है तथा आपसी संबंध खराब होने के योग हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 6
धनु – धनु राशि के जातकों को किसी ग्रामीण क्षेत्र से लाभ मिलने के योग हैं एवं बड़े बुजुर्गों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे तथा माता-पिता की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 1
मकर – मकर राशि के जातकों को लंबी दूरी की यात्रा करनी चाहिए एवं अपनों से राय मशवरा करना चाहिए। पुराने मित्र से भेंट लाभकारी रहेगी तथा नए मार्ग खोलेगी। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों की छोटे भाई बहनों से खटपट हो सकती है तथा अनजान व्यक्तियों से नुकसान हो सकता है। जल्दबाजी में कोई बड़ा नुकसान होने के योग हैं। ओम महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 3
मीन – मीन राशि के जातकों का सकारात्मक रवैया सबको पसंद आएगा तथा आपका मान सम्मान बढ़ेगा एवं परिवार में भी आपकी बातों को तवज्जो मिलेगी तथा प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ मिलेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 2