INDORE. चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:01 बजे से 15:40 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 09 मई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को किसी से भी बात नहीं करना चाहिए तथा आसपड़ोस में किसी प्रकार की चर्चा नहीं करनी चाहिए। जल्दबाजी न करें तथा व्यर्थ में कोई नया काम ना करें, नुकसान होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का समय अनुकूल है इसलिए बड़े इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं एवं शेयर मार्केट से संबंधित लाभ प्राप्त कर सकते हैं। लंबे समय तक किया गया इन्वेस्टमेंट भी लाभकारी रहेगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
सुख नारंगी एवं शुभांक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अपने लिए नई नौकरी खोजना चाहिए तथा प्रमोशन के लिए अपना पक्ष रखना चाहिए उचित होगा। अपने द्वारा लिए गए फैसलों पर अमल करना लाभकारी होगा। ओम गुरवे नमः जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 3
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने लिए साथी खोजना चाहिए तथा लंबी दूरी की यात्रा करनी चाहिए। प्रबुद्ध व्यक्ति से मुलाकात आपके जीवन को सही मार्ग पर ले जाएगी। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 1
सिंह – सिंह राशि के जातकों का आज समय प्रतिकूल रहेगा तथा परिवार की जिम्मेदारियां कुछ बढ़ेगी एवं माता-पिता से संबंधित कोई परेशानी आ सकती है या उनका कोई स्वास्थ्य खराब हो सकता है। ओम विष्णवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 8
कन्या – कन्या राशि के जातकों को किसी भी परिस्थिति में झुकना नहीं चाहिए तथा कम पैसों में कोई व्यापार नहीं करना चाहिए। जल्दबाजी में कोई व्यापार ना करें अन्यथा नुकसान होंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 7
तुला – तुला राशि के जातकों की राजनीतिक स्थिति थोड़ी खराब हो सकती है तथा पुराने रुके हुए कैस बाहर आ सकते हैं। अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करें तथा अपने मन की बात किसी से ना कहे। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमः का जप करें। शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 9
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों की पुरानी बीमारी का इलाज मिलने के योग है। लंबी दूरी की यात्राएं होंगी तथा किसी तीर्थ स्थल पर जा सकते हैं। परिवार के साथ खरीदारी कर सकते हैं। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गेहूंआ एवं शुभांक 6
धनु – धनु राशि के जातकों का वर्तमान समय अच्छा रहेगा तथा व्यापार व्यवसाय बढ़ेगा। इलेक्ट्रॉनिक संबंधी व्यापार बढ़ाने के योग हैं एवं छोटे भाई से धन की सहायता हो सकती है। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 5
मकर – मकर राशि के जातकों का बड़े भाई बहनों से तालमेल अच्छा रहेगा तथा प्रॉपर्टी संबंधी योजनाएं बनेगी। पैतृक संपत्ति मिलने के योग हैं पुरानी चली आ रही समस्याओं का निदान हो सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों का वर्तमान समय अनुकूल रहेगा तथा लंबी दूरी की यात्राएं लाभकारी रहेगी। नए मित्रों से मुलाकात होने के योग हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 3
मीन – मीन राशि के जातकों को अपने कुछ रुके हुए काम करना चाहिए एवं यहां पर व्यवसाय की वृद्धि के लिए किसी अनजान व्यक्ति से भी दोस्ती रखना चाहिए जो आज लाभकारी रहेगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 2