DONGARGAON. डोंगरगांव से लगे हुए गांव जमसरार में एक फार्म हाउस में अचानक से बारूद ब्लास्ट हुई। इस घटना में एक मजदूर चपेट में आ गया। जिससे उसके चिथड़े उड़ गए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार के सुबह की है। फार्म हाउस जिला पंचायत के पूर्व सभापति की है। जहां पर सुबह के समय अचानक से बारूद ब्लास्ट हो गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे है।
बता दें, जमसरार गांव में जिला पंचायत के पूर्व सभापति संतोष वैष्णव का फार्म हाउस है। रविवार की सुबह लगभग 7 बजे फार्म हाउस में अचानक से बारूद ब्लास्ट हो गया।
जानकारी के मुताबिक मृतक नरेश उम्र 30 वर्ष मनेरी निवासी बोर चालू करने के लिए गया था।
जैसे ही बटन दबाया बारूद ब्लास्ट हो गया और युवक के चिथड़े उड़ गए। मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बारूद को पंप के बटन से जोड़ा गया था तभी पंप का बटन चालू करने से धमाका हुआ।
पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
फिलहाल जांच की जा रही है। बारूद कहा से आया और कौन लेकर आया इसकी जानकारी नहीं मिली है।
जोरदार हुआ धमाका
जानकारी के मुताबिक सुबह के समय जब अचानक से बारूद ब्लास्ट हुआ तो धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज आधाकिलोमीटर तक सुनाई दी। इतना ही नहीं धमाके वाली जगह पर लगभग 3 फीट गड्ढ़ा हो गया।