BILASPUR. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया भी हो गई। नामवापसी के लिए 5 निर्दलीय प्रत्याशी आगे आए और उन्होंने नाम वापस लिया। इसके बाद अब बिलासपुर लोकसभा सीट से कुल 37 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। नामवापसी के लिए सोमवार अंतिम दिन होने के कारण अब चुनाव के लिए प्रत्याशियों की संख्या फाइनल हो गई है।
बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी के बाद नाम वापसी के लिए अंतिम दिन 22 अप्रैल था। सोमवार को नामवापसी के लिए सुबह से ही निर्वाचन कार्यालय में चहल-पहल रही। वहीं 42 में से अब 5 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है। अब कुल 37 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे।
इन्होंने ने लिया नाम वापस
नामवापसी के अंतिम दिन सोमवार को 5 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है। इसमें विकास खांडेकर, नवीन साहू, अर्चना मार्कंडेय, सच्चिदानंद कौशिक व कमल कुमार जांगड़े ने अपना नाम वापस ले लिया है।
हाईप्रोफाइल है बिलासपुर सीट
लोकसभा चुनाव में बिलासपुर लोकसभा सीट हाईप्रोफाइल मानी जाती है। फिलहाल इस बार चुनाव के लिए कुल 37 प्रत्याशी मैदान में होंगे। इसमें कांग्रेस व बीजेपी की प्रत्याशियों के बीच ही कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
वैसे तो सभी पार्टी चुनाव प्रचार कर जीत दर्ज करना चाहती है लेकिन बीजेपी व कांग्रेस के प्रत्याशियों में ही मुकाबला देखने को मिलेगा।
4 जून को पता चलेगा कौन होगा सांसद
फिलहाल चुनाव के प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नामांकन के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया भी पूरी हो गई। अब चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा।
इसके बाद चुनाव के प्रचार का सिलसिला चलता रहेगा। 7 मई को मतदान होगा फिर परिणाम के लिए लोगों को 4 जून तक का इंतजार करना होगा।
परिणाम आने पर ही पता चलेगा कि आखिर बिलासपुर सीट से सांसद कौन होगा।