RAIPUR. प्रदेश के तीन ससंदीय क्षेत्र कांकेर, महासमुंद व राजनांदगांव में मतदान की प्रक्रिया चल रही है। कुछ विधानसभा क्षेत्रों में 3 बजे तक ही मतदान हुए है जबकि कुछ में 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा। फिलहाल निवार्चन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक सबसे कम मतदान राजनांदगांव में 61.34 प्रतिशत ही रहा। जबकि कांकेर में सबसे ज्यादा 67.50 प्रतिशत तो वहीं महासमुंद में भी 63.30 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। फिलहाल मतदान का स्पष्ट आंकड़ा मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सामने आएगी।
बता दें, प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। प्रदेश के तीन संसदीय सीटों पर मतदान किया जा रहा है।
राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर जैसे महत्वपूर्ण सीट के लिए मतदाता मतदान कर रहे है। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है।
अलग-अलग क्षेत्रों में मतदान में भागीदार बनने के लिए लोग मतदान केन्द्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। उत्साह इतना अधिक है कि कुछ मतदाता अपने शादी समारोह के बाद सीधे मतदान के लिए पहुंचे।
वहीं जन-प्रतिनिधी भी मतदान का हिस्सा बनने में पीछे नहीं है। सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।
इन जगहों पर हुए मतदान
कांकेर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में अंतागढ़ में 65 प्रतिशत, केशकाल में 71.08 प्रतिशत, कांकेर में 69.10 प्रतिशत, गुंडरदेही में 65.52 प्रतिशत, डौण्डीलोहारा में 65.57 प्रतिशत, भानुप्रतापपुर में 68 प्रतिशत, संजारी बालोद में 65.67 प्रतिशत व सिहावा में 70.75 प्रतिशत मतदान हुए है।
वहीं महासमुंद संसदीय क्षेत्र के विधान सभा कुरूद में 63.08 प्रतिशत, खल्लारी में 59.83 प्रतिशत, धमतरी में 62.52 प्रतिशत, बसना में 63.69 प्रतिशत, बिन्द्रानवागढ़ में 71.03 प्रतिशत, महासमुंद में 58.96 प्रतिशत, राजिम में 63.16 प्रतिशत व सराईपाली में 63.68 प्रतिशत मतदान हुए है।
इसी तरह राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के विधानसभा कवर्धा में 59.84 प्रतिशत, खुज्जी में 65.80 प्रतिशत, खैरागढ़ में 67.25 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 55 प्रतिशत, डोंगरगांव में 58.40 प्रतिशत, पंडरिया में 57.70 प्रतिशत, मोहला मानपुर में 71 प्रतिशत व राजनांदगांव में 60.31 प्रतिशत मतदान हुआ है।