राजनांदगांव के लखोली में महिला वोटर्स में जबरदस्त उत्साह दिखा। महासमुंद लोकसभा सीट पर गरियाबंद जिले के मैनपुर स्थित कुल्हाड़ीघाट ग्राम के मतदान केंद्र में विशेष पिछड़ी जनजाति के कमार मतदाताओं में भी भारी उत्साह दिख रहा है।
दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की जिन तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट है। माना जा रहा है कि इन तीन सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। दूसरे चरण के चुनाव में कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं।
राजनांदगांव के मोहला के शासकीय कन्या शाला स्थित मतदान केंद्र 102 में ईवीएम मशीन में तकनीकी दिक्कत की खबर आ रही है। जिसकी वजह से धीमी गति से मशीन चलने की समस्या आ रही है। एक मतदाता को वोट करने में पांच मिनट का समय लग रहा है। धीमे मतदान को लेकर मतदाता परेशान हो रहे हैं।
ऑनलाइन दिल्ली से निगरानी
पहले चरण की वोटिंग की तरह इस बार भी मतदान पर रायपुर के अलावा दिल्ली से भी निर्वाचन आयोग नजर रख रहा है। वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) से मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है। गलती दिखने पर संबंधित नोडल को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया जाएगा। दूसरे चरण में 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती की गई है।
ये नेता नहीं डाल पाएंगे वोट
मतदान के दौरान आज कांग्रेस के दो प्रत्याशी अपने लिए वोट नहीं कर पाएंगे। इनमें राजनांदगांव से भूपेश बघेल और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू हैं। बघेल पाटन और साहू दुर्ग ग्रामीण के मतदाता हैं। वहीं, तीसरे चरण के चुनाव वाले कोरबा में बीजेपी की सरोज पांडेय और जांजगीर से कांग्रेस के शिव डहरिया भी वोट नहीं दे पाएंगे। देवेंद्र यादव भी बिलासपुर में अपना वोट नहीं डाल सकेंगे।10:52 AM