NEW DELHI. देश में जिओ के आने के बाद मोबाइल की दुनिया में अलग तरह का बूम आया था। इसके बाद कई कंपनियां तो मार्केट से ही बाहर हो गईं थी, लेकिन एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया ने अपने ग्राहकों को अच्छे प्लान देकर बाजार में बनी रही। इस बीच, Vodafone-Idea ने अपने तीन नए प्लान को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
इसके मुताबिक 19 रुपए और 49 रुपए के दो छोटे प्लान को लॉन्च करने के बाद Vodafone-Idea ने अपने यूज़र्स के लिए 125 रुपए का एक नया प्लान भी लॉन्च किया है। शॉर्ट-टर्म्स प्लान्स की लिस्ट में Vodafone-Idea ने पिछले कुछ दिनों में कई प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च कर दिए हैं।
Vodafone-Idea के इन तीनों नए प्लान्स में सबसे नया प्लान 125 रुपए का है। यह एक डेटा वाउचर है। इस प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों के लिए रोज 1GB डेटा मिलता है। यह एक डेटा एड-ऑन पैक है,
इसलिए यूज़र्स के पास इस प्लान को रिचार्ज करने के लिए एक बेसिक प्लान होना जरूरी है। इस प्लान में यूज़र्स को कॉलिंग या एसएमएस के कोई बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं, लेकिन 28 दिनों में कुल 28GB डेटा मिलता है।
वहीं Vodafone-Idea ने अपने 125 रुपये वाले प्लान से पहले 49 रुपए का भी एक प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। यह भी एक डेटा वाउचर यानी डेटा एड-ऑन प्लान है। इस प्लान के जरिए यूज़र्स को 49 रुपए में 20GB इंटरनेट डेटा की सुविधा मिलती है, जिसकी वैधता सिर्फ एक दिन की होती है। इसका मतलब है कि अगर आपको एक दिन ज्यादा इंटरनेट डेटा खर्च करने की जरूरत है, तो आप 49 रुपये खर्च करके इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं।
Vodafone-Idea का सबसे छोटा प्रीपेड प्लान
वोडाफोन-आइडिया का तीसरा प्लान 19 रुपए है। यह भी एक डेटा वाउचर यानी डेटा एड-ऑन प्लान है। इस प्लान के जरिए यूज़र्स को 19 रुपए में 1GB इंटरनेट डेटा की सुविधा मिलती है, जिसकी वैधता सिर्फ एक दिन की होती है।
अगर यूज़र के बेसिक पैक में मौजूद डेली डेटा लीमिट खत्म हो गई है, तो वो 19 रुपये खर्च करके उस दिनभर के लिए अतिरिक्त डेटा का लाभ उठा सकते हैं। 19 और 49 रुपये वाले दोनों डेटा वाउचर की वैधता रिचार्ज करने वाली दिन की रात 11:59 बजे खत्म हो जाएगी।