RAIPUR. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने आज रायपुर में प्रेसवार्ता की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और बस्तर के कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा हमला बोला। मोदी के मारने और मरने वाले बयान पर अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि मोदी जी को मारने वाले खुद मर जाएंगे। मोदी जी जल्दी नहीं मरेंगे, लेकिन कांग्रेस जल्दी हारेगी।
छत्तीसगढ़ में चल रही ईडी की कार्यवाही को लेकर तंज कसते हुए कहा कि हिसाब किताब सही नहीं रखोगे तो ईडी पूछताछ तो करेगी। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने अपने तुकबंदी वाले अंदाज में मोदी जी की जमकर तारीफ की।
वहीं राहुल गांधी और कांग्रेस की खूब खिंचाई की। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जिनको देश के लोकसभा चुनाव का नहीं है मालूम वह है राहुल।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में एग्जिट पोल बता रहा था कि बीजेपी नहीं आएगी लेकिन दोनों जगह बीजेपी आई है। 28 पार्टी मोदी जी का विरोध कर रही है लेकिन मोदी काफी मजबूत है। कांग्रेस गलत प्रचार कर रही कि लोकतंत्र धोखे में हैं लोकतंत्र खतरे में नहीं कांग्रेस पार्टी खतरे में है।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद लोकतंत्र मजबूत हुआ है। विपक्ष के लोग संविधान बदलने का हल्ला कर हैं लेकिन हम उन्हे बता दें कि संविधान नहीं बदला जा रहा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि इंडी गठबंधन का हर नेता प्रधानमंत्री बनना चाहता है। महाराष्ट्र में 48 सीटें लाने का हमारा संकल्प है।
उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि हमें 400 सीट करना है पार उसमें इंडिया गठबंधन की होने वाली है हार । कवासी लखमा के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी को जितनी गाली देना है दे दो, जो भी बोलना है बोलो इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है । मोदी जी को मारने वाले खुद मर जाएंगे, मोदी जी जल्दी नहीं मरेंगे लेकिन कांग्रेस जल्दी हारेंगी।
उन्होंने बताया कि आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात हुई है, उनसे बाबा साहब आंबेडकर और बिरसा मुंडा का संग्रहालय बनाने की मांग की गई। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए रामदास आठवले ने कहा कि मोदी जी छोटी-छोटी पार्टियों को साथ में लेकर चल रहे हैं छोटी और क्षेत्रीय पार्टियों का भविष्य अच्छा है। उन्होंने कहा कि हमारे पास वाशिंग मशीन नहीं फेंसिंग मशीन है मोदी जी का फेस देख कर लोग जुड़ते हैं।
कांग्रेस द्वारा EVM पर सवाल उठाए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस जीतती है तो सब कुछ ठीक रहता है और जब हारती है तो सवाल उठाया जाता है। रामदास अठावले का राजनीतिक भविष्य क्या है? सवाल के जवाब में रामदास अठावले ने कहा मेरा राजनीतिक भविष्य है, मैं कैबिनेट मंत्री बन सकता हूं।
मोदी के साथ हम सब का भविष्य अच्छा है, मोदी का भविष्य अच्छा है तो क्षेत्रीय पार्टियों का भविष्य भी अच्छा है। BJP क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म नहीं कर रही है, मोदी क्षेत्रीय पार्टियों को लेकर NDA सरकार चलाते हैं।